पंचायतों में भ्रष्टाचार, ग्वालियर, बैतूल, मुरैना में लोकायुक्त की दबिश
शनिवार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन अधिकारी (Officer) रिश्वत (Bribery) लेते रंगेहाथों गिरफ्तार ( Arrested) हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ग्वालियर, बैतूल और मुरैना में लोकायुक्त (Lokayukta) की कार्रवाई में 3 अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।
बैतूल (Betul) और मुरैना (Morena) में पंचायत इंस्पेक्टर और पंचायत समन्वयक को जमीन मामला निपटाने में 35-35 हजार रुपए की रिश्वत (Bribery) लेते लोकायुक्त ने गिरफ्तार ( Arrested) किया। वहीं ग्वालियर (Gwalior) में पंचायत सचिव संतोष शर्मा को निर्माण कार्य का पैसा दिलाने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। एक सप्ताह में अधिकारियों द्वारा रिश्वत (Bribery) लेते रंगेहाथों पकड़ाए जाने की यह लगभग छठी घटना है। इंदौर (Indore) में भी कई अधिकारियों को रिश्वत (Bribery) लेते रंगेहाथों गिरफ्तार ( Arrested) किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved