img-fluid

Delhi के साथ नोएडा की हवा हो रही जहरीली, AQI 750 के पार

November 13, 2021

नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में हवा इस समय जहरीली होती जा रही है यहां कि खराब हुई फिजा (spoiled food) ठीक होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब हालत यह हो गए कि आसपास के इलाके भाी इसके चपेट में आने लगे हैं। यहां तक कि नोएडा (Noida) तमाम क्षेत्रों में उन्नति जरूर कर रहा हो लेकिन प्रदूषण के मामले में नोएडा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
बता दें कि इस समय दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगर गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के बीच तुलना करें तो नोएडा (Delhi-NCR Air Pollution) की हवा इस वक्त सबसे ज़्यादा प्रदूषित है. नोएडा का AQI 750 के पार पहुंच गया है, सुबह 4:00 बजे 772 दर्ज किया गया। रविवार को ये आंकड़ा 800 के पार भी जा सकता है सफर ऐप के मुताबिक रविवार को नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 830 के करीब रहने का अनुमान है, यानी फिलहाल दिल्ली एनसीआर में नोएडावासी सबसे ज़हरीली हवा में सांस ले रहे हैं और उचित कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में समस्या और बड़ी हो सकती है।
वहीं दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट देखी जा रही है यानी हवा और ज़्यादा ज़हरीली हो रही है। रात 1:30 बजे के करीब दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI बेहद गंभीर श्रेणी में रहा. SAFAR एप पर AQI 499 दर्ज किया किया गया. दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाकों की बात करें तो दिल्ली विश्वविद्यालय और मथुरा रोड के आसपास की हवा सबसे ज़्यादा दूषित रही। दिल्ली विश्वविद्यालय का एयर क्वालिटी इंडेक्स 578 और मथुरा रोड के आसपास का एयर क्वालिटी इंडेक्स 557 दर्ज किया गया।
बताया जाता है कि जब AQI ‘गंभीर’ की श्रेणी में पहुंच जाता तो लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जाती है खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकलने को कहा जाता है। हवा में प्रदूषण स्तर पर पहुंच जाता है कि फेफड़ों और दिल के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों को हिदायत दी है कि बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. साथ ही सरकारी और निजी कंपनियों और दफ्तरों को यह सुझाव दिया गया है कि वाहनों के इस्तेमाल में 30 फीसदी की कटौती करें और कार पूलिंग और घर से ही काम करने के विकल्पों पर विचार करें।
आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर की हवा और अधिक दूषित होने वाली है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संबंधित एजेंसियों को GRAP के तहत ‘इमरजेंसी’ श्रेणी के अनुसार तैयारियां करने को कहा है। यानी दिल्ली एनसीआर में ज़हरीली हवा के चलते ‘इमरजेंसी’ लगने वाली है।

Share:

गुजरात : प्रेमी के साथ घर से भागी महिला, पूरे गांव के सामने दी खौफनाक सजा

Sat Nov 13 , 2021
पाटण । गुजरात (Gujarat) के पाटण (Patan) में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक महिला (Woman) को प्यार करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. उसे गांववालों ने तालीबानी सजा दे डाली. पहले उसका सिर मूंड दिया गया और फिर सिर पर जलते हुए अंगारे रख दिए. इसके बाद महिला के चेहरे पर कालिख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved