वाराणसी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Union Minister of State for Home Ajay Mishra) इन दिनों लखीमपुर कांड (lakhimpur kheri case) को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत(actress kangana ranaut) के बयान को लेकर जो विवाद चल रहा है उसपर अजय मिश्रा(Ajay Mishra) की प्रतिक्रिया आई है.
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (actress kangana ranaut) ने कहा था कि 1947 वाली आजादी भीख में मिली(1947’s independence was given in begging) थी और असली आजादी 2014 में मिली(Real freedom came in 2014) है. इसपर सवाल पूछे जाने पर अजय मिश्रा(Ajay Mishra) ने कहा कि असली आजादी 1947 में ही मिली थी और यह विषय ऐसे लोग उठाते हैं जिनके सोचने समझने की हैसियत उतनी ही है.
लखीमपुर हिंसा से जुड़े सवालों पर क्या बोले अजय मिश्रा
दरअसल, बेलेस्टिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि अजय के बेटे आशीष मिश्रा की बंदूक से गोली चली थी. इससे जुड़े सवाल पर अजय मिश्रा ने कहा कि बेलेस्टिक रिपोर्ट हो या फिर जांच रिपोर्ट किसी में भी सरकार का हस्तक्षेप नहीं है. एजंसियां स्वतंत्र हैं और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार इस्तीफे की मांग हो रही है. क्या अजय मिश्रा नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देंगे? इसपर उन्होंने कहा कि जब तक जांच हो रही है तो इस तरह के सवालों का कोई औचित्य नहीं है. वह बोले, ‘जांच एजेंसी जांच कर रही हैं और न्यायालय में मामला हैं इसलिए जो भी होगा वह ठीक होगा.’
कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना
2022 में कांग्रेस कि प्रियंका गांधी की ओर से सरकार बनाने के दावे के सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि वह 2014, 2017, 2019 में भी कह रही थीं कि सरकार बना रहे हैं लेकिन आपने परिणाम देख लिया. सिर्फ एक-दो सीट ही रही और अबकी बार वे भी चली जाएगी. अजय मिश्रा ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा. राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व में फर्क बताने वाले बयान पर अजय मिश्रा से सवाल पूछा गया था. इसपर वह बोले कि उनके बारे में मैं कुछ गंभीरता से नहीं कह सकता क्योंकि उनको कोई गंभीरता से लेता ही नहीं है. उनके विषय पर मैं कुछ कहना नहीं चाहता.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved