img-fluid

जवानों के हैरतअंगेज कारनामे देखना अविस्मरणीय पलः गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

November 13, 2021

भोपाल में हुआ बीएसएफ के जवानों का डेयर डेविल-शो, जवानों ने बाइक पर प्रदर्शित किए अद्भुत करतब

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आजादी के अमृत महोत्सव पर भोपाल में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जाँबाज टीम के डेयर डेविल-शो को प्रत्यक्ष देखना अद्भुत और अविस्मरणीय पल निरूपित किया।

दरअसल, शुक्रवार शाम को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बीएसएफ के 52 सदस्यीय दल ने निरीक्षक अवधेश कुमार के नेतृत्व में मोटर-साइकिल पर हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया। समारोह में बीएसएफ के बैण्ड ने देशभक्ति की धुनों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ भी दीं। समारोह में पुलिस महानिरीक्षक विवेक जौहरी, डीआईजी बीएसएफ कोरापुट, कमाण्डेंट 151वीं वाहिनी के जवानों के साथ अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बीएसएफ के दल द्वारा किये गये रोमांचक और अद्भुत प्रदर्शन पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज का दिन सौभाग्यशाली दिन है कि बीएसएफ की जाँबाज टीम के हैरतअंगेज कारनामों को देखने का अवसर मिला। उन्होंने कार्यक्रम में टीम लीडर अवधेश कुमार को सम्मानित किया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि बीएसएफ के ग्वालियर में मौजूद टेकनपुर से उनका गहरा नाता शुरूआत से ही रहा है। टेकनपुर उनके डबरा विधानसभा क्षेत्र में ही स्थित है। मध्यप्रदेश के लिये यह गर्व की बात है कि सीमा सुरक्षा बल के जाँबाज जवान टेकनपुर से ही प्रशिक्षित हैं।

समारोह में बीएसएफ के दल द्वारा फ्लेग मार्च, जाँबाज सेल्यूट, ऐरो पोजीशन, रोप राइडिंग, सीट राइडिंग स्टेन्डिंग, लेडर विथ जम्प, रेस्टिंग ऑन सीट राइडिंग, फ्यूल टैंक राइडिंग, फोर मेन राइडिंग, फिश राइडिंग, महाशक्तिमान, लेग गार्ड, शीर्षासन, नेक राइडिंग, फुट रेस्ट राइडिंग, बेक राइडिंग सिटिंग, बेक राइडिंग लेडर, टी-पोजीशन, साइड राइडिंग, टेल लाइट राइडिंग, लेडर डबल, बेक फुट राइडिंग, बेक राइडिंग स्टेण्डिंग, फाइव मेन राइडिंग, चेस्ट जम्प, बेक राइडिंग डबल, फुट रेस्ट सेल्यूट, म्यूजिकल राइड और फायर जम्प राइड का प्रदर्शन किया गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

ब्राजील ने फीफा विश्व कप 2022 के लिए किया क्वालीफाई

Sat Nov 13 , 2021
साओ पाउलो। ब्राजील (Brazil) कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के लिए क्वालीफाई (qualified) करने वाला पहला दक्षिण अमेरिकी देश बन गया है। ब्राजील ने विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में कोलंबिया को 1-0 से हराकर विश्व कप में अपनी जगह बनाई। ब्राजील की ओर से एकमात्र गोल मैच के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved