• img-fluid

    इंदौर शहर में 15,000 से ज्यादा बिजली मीटर की जरूरत, मिले 2000

  • November 12, 2021

    • बिजली के एवरेज बिल उपभोक्ताओं की परेशानी दूर होने में लगेगा समय

    इंदौर। इंदौर शहर में बिजली कंपनी (power company in indore city) उपभोक्ताओं (consumers) को बेहतर सेवा देने के दावे खूब करती है, लेकिन डेढ़ साल से केबल कंडक्टर बिजली मीटर आदि उपकरण की किल्लत बनी हुई है। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। जहां बिजली (Lightning) के मीटर खराब हैं, वहां पर एवरेज बिल दिए जा रहे हैं। इंदौर महानगर में बिजली कंपनी के तकरीबन 6 लाख 45 हजार से ज्यादा घरेलू, औद्योगिक, दुकान आदि उपभोक्ता अलग-अलग श्रेणी के हैं। इनमें से 15,000 से ज्यादा उपभोक्ताओं बिजली मीटर अलग-अलग कारणों से खराब चल रहे हैं। खराब मीटरों की संख्या बढ़ोतरी होती रहती है। कंपनी के पास मीटर का स्टॉक नहीं है। सीमित मात्रा में लंबे समय बाद मीटर मंगाए गए, लेकिन इंदौर शहर को जहां 15000 मीटर की आवश्यकता थी, उसमें सिर्फ 2000 मीटर ही शहर अधीक्षण यंत्री के पास पहुंचे। आगे मीटर के लिए डिमांड की गई है। यानी जिन उपभोक्ताओं के यहां बिजली के मीटर खराब हैं, उन्हें एवरेज बिजली बिल अभी जारी रहेगा, जब तक की बिजली कंपनी के पास मीटर का नया स्टाक नहीं आ जाता। बिजली कंपनी इंदौर शहर (power company indore city) में मेंटेनेंस के नाम पर शहर में 2 से घंटे बत्ती गुल कर रही है। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि इंदौर बड़ा शहर है। यहां पर लगातार मेंटेनेंस की आवश्यकता है। दरअसल बिजली कंपनी के पास शहर में अमला भी सीमित होने के चलते मेंटेनेंस कम ही हो पा रहा है। बिजली कंपनी को इंदौर शहर (Indore city) के लिए दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों की दरकार है, लेकिन इस पर कोई ठोस योजना कंपनी के पास नहीं होने से उपभोक्ताओं को बार-बार बत्ती गुल का सामना मेंटेनेंस के नाम पर करना पड़ेगा


    Share:

    सचिन पायलट ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, कहा, 'कार्यकर्ता को प्रतिष्ठा-पद मिले'

    Fri Nov 12 , 2021
    नई दिल्ली । राजस्थान (Rajasthan) को लेकर दिल्ली में चल रही सियासी सरगर्मियों के बीच प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात (Met) की। उन्होंने कहा, ‘कार्यकर्ता (Worker) को प्रतिष्ठा-पद मिले’ (Should get Prestige-Post) । करीब एक घण्टे चली बैठक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved