• img-fluid

    बिलोटीपुरा में देर रात बदमाशों ने मचाया उपद्रव

  • November 12, 2021

    • सड़क पर खड़ी बसों और कारों के काँच फोड़े-सुबह से पुलिस कैमरों के फुटेज देखने पहुँची

    उज्जैन। बिलोटीपुरा क्षेत्र में देर रात अज्ञात बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाया और सड़क पर खड़े आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों के काँच फोड़ दिए। आज सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को शिकायत की। सुबह से पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करने पहुँची। जीवाजीगंज थाने के प्रधान आरक्षक हरीश राठौर ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि बिलोटीपुरा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने आधा दर्जन वाहनों के काँच फोड़े और जमकर उत्पात मचाया है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि यहाँ खड़ी गुजरात की दो बसों सहित कारों के कांच फूटे हुए थे और लोगों की भीड़ लगी हुई थी।


    एक मारुति वेन के मालिक लोकेन्द्र और मोटरसायकल के मालिक गोपाल ने बताया कि रात में यहाँ असामाजिक तत्वों का जमावड़़ा रहता है और शराब के नशे में वे यहाँॅ उत्पात मचाते हैं। कल देर रात भी उन्होंने जमकर हंगामा किया और वाहनों में तोडफ़ोड़ मचाई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में भी बदमाश दिखाई दे रहे हैं। इस आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

    Share:

    25 हजार से अधिक अपात्रों ने बनवा लिए थे BPL Card

    Fri Nov 12 , 2021
    जल्दी ही जाँच होगी पूरी और हटाए जाएँगे फर्जी नाम उज्जैन। पैसे देकर और जनप्रतिनिधियों से दबाव बनवा कर अपात्रों ने बड़ी संख्या में उज्जैन जिले (Ujjain District) में बीपीएल कार्ड (BPL Card) बनवा लिए थे। प्रशासन ने इन बीपीएल कार्ड (BPL Card) का सर्वे कराया और अब फर्जी बीपीएल कार्ड धारियों के नाम काटने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved