img-fluid

ATM में तोडफ़ोड़ कर नकदी निकालने वाला Engineering Students का गिरोह धराया

November 12, 2021

  • लोहे की पत्ती फं साकर कैनरा और पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में की थी वारदात

भोपाल। ऐशबाग पुलिस ने एटीएम में तोडफ़ोड़ कर नकदी निकालने वाले इंजीनियरों के गिरोह का भांडा फोड़ किया है। आरोपी लोहे की पत्ती फं साकर रुपए निकाला करते थे। आरोपियों ने गत अक्टूबर महीने में वारदात की थी। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। आज पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी। थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने बताया कि अप्सरा टॉकिज के पास स्थित कैनरा बैंक एटीएम से गत 28 अक्टूबर को एक वारदात हुई थी। आरोपियों ने एटीएम से पांच हजार रुपए निकाल लिए थे।


इसी तरह की एक वारदात पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम काली मंदिर के पास हुई। दोनों ही वारदात में पुलिस ने बैंक प्रबंधक राकेश कटारे और राजन मिश्रा की शिकायत पर चोरी और तोडफ़ ोड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया था। पुलिस ने एटीएम और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फु टेज खंगाले थे। फु टेज के आधार पर पुलिस ने शुभम मालवीय, निवासी नागदा उज्जैन, अभिषेक मिश्रा निवासी प्रतापगढ़ और दिव्यांशू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि तीनों इंजीनियरिंग का डिप्लोमा कर रहे हैं। आरोपी शुभम और अभिषेक ने बताया कि उन्होंने केवल दो ही वारदात की है, जबकि पुलिस को अनुमान है कि आरोपियों और भी वारदात की है। एक वारदात में दिव्यांशू ने उनका साथ दिया था। आरोपी पेचकस डालकर पहले एटीएम का शटर तोड़ देते थे। इससे शटर फ्र ी हो जाता था। इसके बाद काटा, फ ॉग या फि र बोलचाल की भाषा में फ सली (लोहे की पत्ती से बना हुआ उपकरण) अंदर डाल देते थे। इस बीच एटीएम पर पैसे निकालने पहुंचा कस्टमर एटीएम से पैसा निकालने प्रोसेस करता था। एटीएम की पूरी कमांड करने के बाद मशीन नोट काउंट करती हैं। काउंटिंग के समय बेल्ट पर आया पैसा बाहर न आकर उसकी काटे में फ ंस जाता था। इससे थोड़ी देर बाद एटीएम आउट ऑफ सर्विस का मैसेज देता है। कस्टमर के एटीएम से बाहर जाते ही आरोपी फ सली से पैसा निकाल लेते थे।

Share:

दलबदलू विधायक पर कार्रवाई को लेकर असमंजस में Congress

Fri Nov 12 , 2021
सदस्यता समाप्त पहले स्पीकर को पत्र लिखा, फिर कार्रवाई रुकवाई भोपाल। खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha by-election) के दौरान दलबदल कर भाजपा ज्वाइन करने वाले बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला (Congress MLA Sachin Birla) की सदस्यता को लेकर कांग्रेस असमंजस में है। पहले कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the Assembly) को पत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved