img-fluid

नए मार्केट में मिलेंगी 124 दुकानें, शिवाजी मार्केट शिफ्ट होगा

November 12, 2021


दुकानदारों की बैठक बुलाकर जल्द ही खोले जाएंगे ड्रा
आवंटन की प्रक्रिया के लिए मार्केट विभाग को स्मार्ट सिटी अफसरों की हरी झंडी
इंदौर।  कई वर्षों से शिवाजी मार्केट (Shivaji market) में संचालित होने वाली दुकानों को अब पुरानी सब्जी मंडी (old vegetable market) क्षेत्र में बनाए गए नए मार्केट (market) में जगह दी जाएगी। इसके लिए आने वाले दिनों में नामांतरण और तमाम कागजी (paperwork) कार्रवाई पूरी करते ही ड्रा खोले जाएंगे। इससे पहले दुकनदारों (shopkeepers) की बैठक बुलाकर उनसे निगम (Corporation) के अफसर चर्चा भी करेंगे।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा पुरानी मंडी क्षेत्र में दो मार्केट बनाए गए थे। इनमें एक मार्केट ज्योतिबा फुले सब्जी मंडी के पुराने भवन को तोडक़र नया बनाया गया है, जहां कई मंडी व्यापारियों को दुकानें आवंटित की गई थीं। वहां सब्जी मंडी संचालित हो रही है। थोड़ी ही दूर पर दत्त मंदिर के समीप निगम द्वारा एक और नया मार्केट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है, जिसमें 124 दुकानें बनाई गई हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक मार्केट में दुकानों का काम लगभग पूरा हो चुका है और कुछ थोड़ा कार्य आने वाले एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। वहां शिवाजी मार्केट की दुकानों को हटाने के दौरान प्रभावित होने वाले दुकानदारों (shopkeepers) को दुकानें आवंटित की जाएंगी। इसके लिए उन्हें पहले ही सूचना भेजकर जानकारी दे दी गई थी। वहीं दूसरी ओर मार्केट विभाग (market department)  के अधिकारियों के मुताबिक नए मार्केट में दुकानें आवंटित करने के पहली की प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। जिन दुकानदारों (shopkeepers) के नामांतरण नहीं हैं, उनके नामांतरण कराए जा रहे हैं। इसके बाद वहां के सभी दुकानदारों (shopkeepers) की निगम के आला अधिकारियों द्वारा बैठक बुलाकर उनकी शिफ्टिंग को लेकर चर्चा की जाएगी। पूर्व में निगम द्वारा अपनाई गई पद्धति के आधार पर ड्रा खोलकर दुकानें आवंटित की जाएंगी।


मार्केट विभाग को देना होगा निर्धारित किराया
अधिकारियों के मुताबिक 124 दुकानों के आवंटन के बाद मार्केट विभाग (market department) द्वारा सभी का रिकार्ड तैयार किया जाएगा और आला अधिकारियों के निर्देश के बाद दुकानों का किराया और मेंटेनेंस संबंधितों से वसूला जाएगा। इसके लिए आने वाले दिनों में बैठक बुलवाई जा रही है, ताकि सारी स्थिति स्पष्ट हो सके। वहीं दूसरी ओर कई दुकानदार (shopkeepers) नए मार्केट में दुकानें लेने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं। वे पहले भी अफसरों को अपनी परेशानियां बता चुके हैं।

Share:

तीन बेटियों की शादी के गहने चुराए, फिर एक टाउनशिप में चोरों ने लगाई सेंध

Fri Nov 12 , 2021
इंदौर।  शहर की दूरदराज एक टाउनशिप (Township) में चोरों ने सेंध लगाते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। जिस घर में चोरी हुई वह भोपाल ( Bhopal) में पदस्थ एक रेलवे कर्मी (Railway personnel) का है। चोर उनकी बेटियों (Daughters) की शादी (Marriage) के लिए जमा की ज्वेलरी और नकदी ले उड़े। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved