बेंगलुरु । कर्नाटक (Karnataka) में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) होने से टल गया. सुबह करीब 3 बजकर 50 मिनट पर कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस (Kannur-Bengaluru Express) के 5 डिब्बे बेंगलुरू मंडल के टोपपुरू-सिवदी के बीच अचानक पटरी से उतर गए. दक्षिण पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के समय सभी 2348 यात्री सुरक्षित हैं. किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के मुताबिक कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस आज सुबह जब टोपपुरू-सिवदी के बीच से गुजर रही थी तभी अचानक पहाड़ के पत्थर टूटकर नीचे गिरने लगे. पटरियों पर पत्थर आ जाने के कारण कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. ड्राइवर में समझदारी दिखते हुए तुरंत ट्रेन को रोक दिया, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दक्षिण पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने हादसे का जायजा लिया. पटरियों के पास से पत्थरों को हटाने का काम जारी है.
बता दें कि हादसा क्योंकि रात करीब 3 बजकर 50 मिनट पर हुआ, उस वक्त लोग ट्रेन में सो रहे थे. ट्रेन में मौजूद यात्रियों के मुताबिक हादसे के दौरान ट्रेन पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे. एक समय तो ऐसा लगा जैसे कोई धमाका हुआ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved