जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका(South Africa) में बंदूकधारियों (gunmen) द्वारा तीन सप्ताह पहले स्कूल जाते समय अगवा (4 child kidnapping) किए गए भारतीय मूल (Indian origin) के व्यवसायी के चार बेटे अपने माता-पिता के पास सुरक्षित पहुंच (arrived safely) गए हैं। पुलिस (police) ने बताया कि पोलोकवाने में रहने वाले व्यवसायी नाजिम मोती के बेटे जिदान (7), जायद (11), एलन, (13), और जिया (15) सही सलामत लौट आए हैं।
कुछ दिन पूर्व इन बच्चों का सफेद चोगा पहने सात हथियारबंद लोगों ने दो वाहनों में अपहरण(4 child kidnapping) कर लिया था। बदमाशों ने 21 अक्तूबर को स्कूल जाने के रास्ते में उनकी कार को रोककर वारदात को अंजाम दिया और चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved