न्यूयॉर्क। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क(Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स(SpaceX) का कैप्सूल (spacex capsule) आज यानी शुक्रवार सुबह चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन International Space Station (ISS) पहुंच गया। इसी के साथ अंतरिक्ष यात्रा के पिछले 60 साल के इतिहास में अमेरिका ने 600वें यात्री को स्पेस में भेजने (Carrying 600th passengers to space in 60 years)का गौरव हासिल किया। मजेदार बात यह है कि जिस व्यक्ति को अंतरिक्ष में जाने वाला 600वां यात्री कहा गया है, वह एक जर्मन नागरिक(german citizen) है।
स्पेसएक्स(SpaceX) का यह मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा(NASA) के साथ साझेदारी में रहा। दरअसल, नासा ने 2011 के बाद से ही अपना स्पेस शटल प्रोग्राम बंद कर दिया था, जिसके चलते उसे अपने अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस भेजने के लिए रूस के साथ साझेदारी पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन अब एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स निजी क्षेत्र में अंतरिक्ष यात्रा कराने वाली बड़ी कंपनी बनकर उभरी है। स्पेसएक्स की इन्हीं काबिलियतों को देखते हुए नासा ने क्रू-3 (Crew-3) मिशन शुरू किया और चार अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसआईएस रवाना किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved