नई दिल्ली। भारत में आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (Upcoming Electric Scooter Launch) होने वाले हैं, जिनमें कुछ पॉपुलर कंपनियों के होंगे तो कुछ नई कंपनियों के होंगे। भारत में बीते दिनों ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Scooter) और सिंपल एनर्जी (Simple Energy Scooter) जैसी नई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री के बाद से पहले से स्थापित कंपनियां भी अब बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की कोशिश में है।
सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
इसी कोशिश में आगामी 18 नवंबर को सुजुकी अपने पॉपुलर स्कूटर बर्गमैन के इलेक्ट्रिक अवतार सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक (Suzuki Burgman Electric) से पर्दा उठाने वाली है। यह सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। हाल ही में इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि, 18 नवंबर को सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक का ग्लोबल डेब्यू होना है और उसी दिन पता चल सकता है कि सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में कब लॉन्च करेगी?
हीरो और होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आ रहे हैं
ज्यादा डिटेल जल्द ही…
आपको बता दें कि सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में ही बनाएगी और बर्गमैन इलेक्ट्रिक 125 सीसी सेगमेंट स्कूटर में से हो सकती है। हालांकि, इसकी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को अच्छी-खासी बैटरी रेंज और बेहतरीन लुक के साथ पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में उतार सकती है।a
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved