नवम्बर में भी गजब ढा रहा है डेंगू का वायरस
इंदौर। इस साल डेंगू बुखार (dengue fever) का वायरस (virus) नवम्बर माह में भी गज़़ब ढा रहा है। जहां पिछले तीन सालों में डेंगू पीडि़तों (dengue victims) की जितनी संख्या थी, उतनी संख्या इस एक साल में हो गई है। स्वास्थ्य विभाग (health department) के अनुसार पिछले पांच सालों में नवम्बर माह के शुरू होने के तक तो डेंगू पीडि़तों की संख्या लगभग खत्म हो जाती थी। मगर इस साल नवम्बर के शुरुआती 10 दिनों में 60 से ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्ष 2018 में 358 , वर्ष 2019 में 356, वर्ष 2020 में सिर्फ 86 डेंगू (dengue) के मरीज मिले थे। इस तरह तीन सालों में डेंगू पीडि़तो की कुल संख्या 804 थी। इस साल 2021 में 10 नवम्बर यानी आज तक डेंगू बुखार वाले मरीजों की संख्या 865 हो चुकी है, जिसमें 530 मेल 335 फीमेल मरीज हैं। कुल 865 डेंगू मरीजों में 211 बच्चे भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। हालांकि डाक्टरों का कहना है कि पिछले 2 सालों में कोरोना सैम्पल्स (corona samples) की जांच पर ज्यादा फोकस (focus) के चलते डेंगू (Dengue) मरीजों के सैम्पल्स की संख्या ज्यादा नहीं थी। इस बार सैम्पल्स की जांच ज्यादा हो रही है। इस वजह से डेंगू पीडि़तों की संख्या ज़्यादा नजर आ रही है। 15 जून से अब तक मिले 865 डेंगू (Dengue) पीडि़तों में से 844 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 1 मरीज की मौत हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved