नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 12 नवंबर को निवेशकों के लिए (RBI) रिटेल डायरेक्ट स्कीम को लॉन्च करेंगे। इसका मसकद सरकारी सिक्योरिटीज में रिटेल भागीदारी को बढ़ाना होगा। इसके तहत खुदरा निवेशक आरबीआई में बिना किसी शुल्क के अपना सरकारी सिक्योरिटीज अकाउंट (Gilt Accounts) खोल सकेंगे।
दरअसल, इसी साल फरवरी महीने में आरबीआई रिटेल डायरेक्ट सुविधा का एलान किया गया था इसके तहत खुदरा निवेशक सरकारी सिक्योरिटी मार्केट में ऑनलाइन निवेश कर सकेंगे। यह निवेश प्राइमरी औऱ सेकेंडरी दोनों बाजार में हो सकेगा।
विदित हो कि आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने फरवरी में पॉलिसी रिव्यू के दौरान इस स्कीम का एलान किया था और इसको बड़े स्ट्रक्चरल रिफॉर्म का दर्जा दिया था। आरबीआई रिटेल डायरेक्ट किसी इंडिविजुअल द्वारा सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश के लिए एक वन-स्टॉप सल्यूशन है। जिसके तहत रिटेल निवेशक आरबीआई में रिटेल डायरेक्ट गिल्ट अकाउंट खोल सकेगा और उसको मेंटेन रख सकेगा।
इस RDG Account को इस स्कीम के तहत उपलब्ध कराए गए एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए खोला जा सकेगा। इस स्कीम को भारत के सॉवेरन बॉन्ड मार्केट को इंडिविजुअल खरीदारों के लिए खोलने और इन्वेस्टर बेस बढ़ाने के उद्देश्य से लॉन्च किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved