img-fluid

भोपाल के बाद डिब्रूगढ़ के बाल चिकित्सा में लगी आग, सभी बच्‍चे सुरक्षित

November 11, 2021

डिब्रूगढ़। राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल (Kamala Nehru Hospital) में लगी आग से 13 नवजातों की मौत का मामला अभी ठंड नहीं हुआ कि अब असम के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh in Assam) में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (AMCH) के बाल चिकित्सा आईसीयू में बुधवार शाम को आग लग गई, हलाांकि इस घटना में कोई भी बच्‍चा हताहथ नहीं हुआ सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।

बता दें कि मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में दो दिन पहले आग लग गई थी जिसमें 13 बच्‍चे मौत का आंकड़ा पहुंच गया है। बुधवार को एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया। हालांकि सरकार ने अब तक इस अग्निकांड में 5 मौतें ही मानी हैं। इधर, हादसे के तीसरे दिन सरकार ने लापरवाही मानते हुए तीन बड़े अफसरों को हटाते हुए एक इंजीनियर को भी निलंबित कर दिया है।



इसी तरह असम के डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (AMCH) के बाल चिकित्सा आईसीयू में बुधवार शाम को आग लग गई, हालांकि आग को जल्द ही काबू कर लिया गया। यहां भर्ती सभी नौ बच्चों को मुख्य वार्ड में ट्रांसफर कर दिया और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया आग कैसे लगी इस बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। इसी जांच की जा रही है।

Share:

PAK vs AUS : दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला, कब, कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

Thu Nov 11 , 2021
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम अच्छी लय में दिखी है और अपने सभी लीग मैच जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved