आष्टा। अज्ञात चोर ने रात्रि में नगर के अलीपुर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर (Digambar Jain Temple) में घुस कर दो मूर्तिया एवं दान पेटी तोड़ कर दान की राशि चोर ले गये। दो मूर्तियों के साथ दो चांदी के छत्र भी चोर ले गये। उक्त मन्दिर पार्वती थाना क्षेत्र में लगता है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी मोहन सारवान (SDOP Mohan Sarwan), थाना प्रभारी बिक्रम आदर्श (Police station in-charge Bikram Adarsh) समाजजन मौके पर पहुंचे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के अलीपुर मैं स्थित श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर (Shri Chandra Prabhu Digambar Jain Temple) में बीती रात को चोरों ने दान पेटी सहित भगवान की प्रतिमाएं चुरा कर ले गए। सूचना मिलने पर पार्वती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अष्टधातु की भगवान पार्श्वनाथ जी एवं अरहनाथ जी भगवान की प्रतिमा चोर चुरा कर ले गए हैं। दानपेटी का ताला व कुंदा काटकर चोरी की वारदात हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved