img-fluid

इस महीने की छुट्टियों में घूम आए ये 10 हिल स्टेशन, खर्च सिर्फ 5000 रुपए

November 11, 2021

नई दिल्ली। सर्दी के मौसम (winter season) में हिल स्टेशन (hill station) पर जाने का अपना अलग ही मजा होता है. अगर आप भी ऐसी किसी जगह जाने की सोच रहे हैं तो नवंबर में एक मिनी ट्रिप प्लान (mini trip plan) किया जा सकता है. 19 नवंबर को गुरु नानक बर्थडे की सरकारी छुट्टी रहेगी और 20-21 तारीख का वीकेंड पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग सिर्फ 5000 रुपए (Expense only Rs 5000)में नजदीकी हिल स्टेशन (hill station) घूमकर आ सकते हैं. आइए आपको 10 ऐसी शानदार जगहों के बारे में बताते हैं जहां 5000 रुपए में तीन दिन का ट्रिप प्लान (trip Plan )किया जा सकता है.



रानीखेत- उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित रानीखेत एक बेहद सुंदर जगह है. यहां कैम्पिंग के साथ-साथ कई तरह की स्पोर्ट्स एक्टविटीज का भी लुत्फ उठाया जा सकता है. इसके अलावा आप चौबाटिया गार्डन, मजखली और झूलदेवी मंदिर की तरफ भी रुख कर सकते हैं. रानीखेत दिल्ली से करीब 365 किलोमीटर दूर है जहां से आप बड़े आराम से 3-4 दिन में घूमकर आ सकते हैं.

मसूरी- मसूरी दिल्ली-एनसीआर के नजदीक पड़ने वाला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह जगह ट्रेकिंग और वॉटर फॉल देखने के लिए बहुत फेमस है. यहां आप केम्प्टी फॉल, गन हिल प्वॉइंट, मॉलरोड, धनोल्टी और कनातल जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. मसूरी में आपको बड़े आराम से 600 रुपए में रहने के लिए होटेल मिल जाएगा.

ऋषिकेश– राफ्टिंग से लेकर पवित्र गंगा नदी के लिए लोकप्रिय ऋषिकेश एडवेंचर पसंद करने वाले टूरिस्ट के लिए बेस्ट प्लेस है. ये दिल्ली से बस 229 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां के लिए बस बहुत आसानी से मिल जाती है. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो यहां 200 से लेकर 1400 तक की एक तरफ की टिकट आपको मिलेगी. यहां टूरिस्ट के ठहरने के लिए कई अच्छे आश्रम की सुविधा है जहां कमरे के एक दिन का किराया 150 रुपए से भी कम है. यहां कई हॉस्टल और होमस्टे भी मिल जाएंगे.

कसौली- अगर आप वीकेंड में किसी खूबसूरत हिल स्टेशन का आनंद लेना चाहते हैं तो आप कसौली जा सकते हैं. कसौली पहुंचने का सबसे आसान तरीका दिल्ली से कालका जाने वाली ट्रेन लेना है. कालका पहुंचने के बाद आप यहां से कसौली के लिए एक शेयर्ड टैक्सी ले सकते हैं. यहां ठहरने के लिए कई सस्ते होटल हैं जो 1000 से कम रुपए में मिल जाते हैं. आपकी पूरी ट्रिप पर 5000 रुपये से ज्यादा का खर्च नहीं आएगा.

लैंसडाउन- लैंसडाउन एक छोटा सा लेकिन बहुत शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है. ये दिल्ली से 250 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पहुंचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप कोटद्वार के लिए बस कर लें. दिल्ली से कोटद्वार के लिए ट्रेन भी चलती है. यहां से लैंसडाउन 50 किलोमीटर की दूरी पर है. कोटद्वार से किसी भी लोकल बस से आप आसानी से लैंसडाउन पहुंच सकते हैं. 1500 रुपए तक में आपको यहां ठहरने के लिए शानदार कमरा मिल जाएगा.

वृंदावन- अगर आप आध्यात्मिक स्वभाव के हैं या फिर अच्छी तस्वीरें लेने के शौकीन हैं तो एक बार वृंदावन घूमने जरूर जाएं. वृंदावन में मंदिर घूमने के अलावा भी बहुत कुछ है. अगर आपको इतिहास में दिलचस्पी है तो आपको यहां कई आकर्षक जगहें देखने को मिलेंगी. दूर-दूर से तीर्थयात्री यहां भगवान के दर्शन के लिए आते हैं. यहां होटल में एक रात का किराया 600 रुपए या उससे भी कम है.

बिनसर- ये जगह दिल्ली से लगभग 9 घंटे की दूरी पर है. ये जगह अपने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर आपके कई तरह के खूबसूरत पक्षी देखने को मिलेंगे. यहां आपको तेंदुए या हिरण भी दिखाई दे सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए आप दिल्ली से काठगोदाम की ट्रेन लें. ये बिनसर का सबसे करीब रेलवे स्टेशन है. यहां से आप कोई भी लोकल बस लेकर बिनसर पहुंच सकते हैं. यहां पहुंचने का कुल खर्च 2000 रुपये के लगभग आएगा. खाने और स्टे पर भी बहुत खर्च नहीं आएगा.

कसोल- कसोल ट्रेकिंग ट्रेल्स और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. इस हिल स्टेशन का लुत्फ लेने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं. यहां के बार और रेस्टोरेंट आपको गोवा की याद दिला देंगे. ये जगह दिल्ली से थोड़ी दूर है लेकिन फिर भी आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां आने के लिए आप रात की बस ले सकते हैं जिसका एक तरफ का किराया 800 रुपए से भी कम है. कसोल में भी आपको 1000 रुपये तक में हॉस्टल और होटल मिल जाएंगे.


वाराणसी-
देश और दुनिया भर से टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं. सस्ते खाने और होटल की वजह से लोग यहां आना ज्यादा पसंद करते हैं. यहां आपको 500 से भी कम रुपए में ठहरने की जगह मिल जाएगी. ये शहर भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. दिल्ली से वाराणसी के लिए ट्रेन लेना सबसे सस्ता विकल्प है. यहां आपको एक तरफ की ट्रेन की टिकट 350 रुपए में मिल जाएगी. यहां पहुंच कर आप सारनाथ भी घूमने जा सकते हैं.

मैक्लॉडगंज- अगर आप दिल्ली के आसपास रहते हैं तो वीकेंड में मैक्लॉडगंज जाने का प्लान बना सकते हैं. दिल्ली से आप HRTC की बस की सस्ती टिकट ले सकते हैं. ये ट्रिप आपके बजट में आसानी से आ जाएगी. अगर आप नद्दी या धर्मकोट में रुकना चाहते हैं तो यहां आपको 500-600 में अच्छे कमरे मिल जाएंगे. धर्मकोट भी ठहरने के लिए अच्छी जगह है. यहां आप कई जगहें घूम सकते हैं.

Share:

UP: गैंगरेप मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति दोषी करार, 12 नवंबर को सुनाई जाएगी सजा

Thu Nov 11 , 2021
लखनऊ। गैंगरेप केस (gang rape case) में MP-MLA कोर्ट ने बुधवार को उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मंत्री (Former minister) गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) सहित 3 को दोषी करार दिया है। प्रजापति के साथ अशोक तिवारी, आशीष शुक्ला को गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट में दोषी पाया गया जबकि विकास वर्मा, रूपेश्वर, अमरेंद्र सिंह पिंटू और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved