• img-fluid

    RBI Global Hackathon: 40 लाख रुपये जीतने का मौका, डिजिटल पेमेंट पर ग्लोबल हैकाथॉन होगा आयोजित, यहां जानें पूरी डिटेल

  • November 10, 2021

    नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक डिजिटल भुगतान को उपभोक्ताओं के लिए और भी अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से अपना पहला ग्लोबल हैकाथॉन आयोजित करने जा रहा है। मंगलवार को आरबीआई ने इस संबंध में बयान जारी कर घोषणा की। ‘हार्बिंजर 2021’ नाम के इस हैकाथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर से शुरू होंगे।

    डिजिटल पेमेंट से जुड़े समाधान पेश करने होंगे
    भारतीय रिजर्व बैंक ने इस ग्लोबल हैकाथन की घोषणा करते हुए बताया कि हैकाथॉन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को डिजिटल भुगतान की पहुंच आखिरी व्यक्ति तक करने, इसे और सरल बनाने और इससे जुड़े अनुभव को बेहतर करने के समाधान पेश करने होंगे। इसके साथ ही डिजिटल भुगतान प्रक्रिया को और भी अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने से जुड़े मुद्दों की पहचान कर उनके समाधान बताते होंगे।

    विजेता को मिलेंगे 40 लाख, तो रनर-अन को 20 लाख 
    रिजर्व बैंक के अनुसार, हार्बिंजर 2021 हैकाथन का हिस्सा बनने से प्रतिभागियों के विजेताओं की घोषणा ज्यूरी द्वारा की जाएगी। एक ज्यूरी हर एक वर्ग में विजेताओं का चयन करेगी। पहला स्थान पाने वाले को 40 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाले (रनर-अप) प्रतिभागी को 20 लाख रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी।

    Share:

    अजीत डोभाल की अध्यक्षता में अफगानिस्तान पर दिल्ली में बैठक शुरू, सात देश शामिल

    Wed Nov 10 , 2021
    नई दिल्ली। अफगानिस्तान की स्थिति को सुधारने को लेकर एनएसए अजीत डोभाल की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो चुकी है। नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक में रूस और ईरान सहित सात देश भाग ले रहे हैं। इन सात देशों में रूस और ईरान के अलावा ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, और तुर्कमेनिस्तान शामिल हैं। सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved