img-fluid

MP: एक पेड़ को बचाने के लिए बदल दिया 25 करोड़ की बिल्डिंग का नक्शा, बनाया खूबसूरत घर

November 10, 2021

छतरपुर। आपकी करोड़ों की बिल्डिंग के आड़े कोई चीज आ जाए, तो आप क्या करेंगे? शायद आप उसे हटाने में एक पल न सोचें. लेकिन, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में महतो परिवार (Mahto family) ने वो फैसला किया है, जो समाज के लिए मिसाल बन गया है. दरअसल, इस परिवार ने एक आम के पेड़ (mango tree) के लिए 25 करोड़ की बिल्डिंग (25 crore building) का नक्शा बदल दिया। यह पेड़ इस परिवार की मां मालती महतो ने 10 साल पहले लगाया था. यह पेड़ इस परिवार का सदस्य है।

शहर के सर्किट हाउस तिराहे पर यह पेड़ लगा हुआ है, जो भी इस जगह से निकलता है पेड़ को बड़ी हैरानी से देखता है. क्योंकि बिल्डिंग के ठीक ऊपर से निकला पेड़ इसे नई डिजाइन देता है. लोग सोचते हैं कि आखिर ये हुआ कैसे? कैसे छत पर इतना बड़ा पेड़ उग गया. लोग हैरानी से बिल्डिंग के मालिकों से इस कमाल को लेकर सवाल भी करते हैं।


लोगों के सवाल पर मालती के बेटे प्रशांत महतो उन्हें बताते हैं कि पेड़ का तना घर के अंदर है। ऊपर का हिस्सा छत से निकाला गया है। यह बिल्डिंग तीन फ्लोर की है। पेड़ ग्राउंड फ्लोर से सेंकड प्लोर तक फैला है। घर की छत को इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि पेड़ को किसी भी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे। इस तरह यह पेड़ दो छतों को पार करता हुआ सेकंड फ्लोर तक दिखाई देता है।

मालती महतो जब इस पेड़ को दस साल पहले घर लाईं थीं, तब घर साधारण डिजाइन का बना हुआ था. इसलिए आम के पौधे को घर के बीच में लगा दिया गया. इसके बाद जब परिवार ने घर को बड़ा करने का सोचा तो उस पेड़ को बचाते हुए डिजाइन बनवाई।

प्रशांत महतो का कहना है कि मकान पुराना था. हमने सोचा कि इसे डेवलप कर कपड़े का शो-रूम खोलें. जब घर के डिजाइन की बात आई तो कई लोगों ने पेड़ को कटवाने की सलाह दी. लेकिन, परिवार को ये बात जंची नहीं. फिर पेड़ को बचाते हुए डिजाइन तैयार की गई और आज उसे इस तरह से देखकर खुशी हो रही है. आज इस बिल्डिंग के अंदर कपड़ों के 2 शो-रूम हैं।

Share:

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान किसानों ने दी ट्रैक्‍टर रैली की चेतावनी

Wed Nov 10 , 2021
नई दिल्ली। मोदी सरकार(Modi Government) के तीन नए कृषि कानूनों(three new agricultural laws) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Kisan Andolan)जारी है. इस बीच मंगलवार को सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) की अहम बैठक हुई. इस बैठक में 26 नवंबर को दिल्ली कूच और आंदोलन की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved