img-fluid

मुहूर्त के सौदे

November 09, 2021

  • मंडी की मुहूर्त खरीदी विवादों में उलझी, रूठे नेता मनुहार के बाद पहुँचे

उज्जैन। कृषि उपज मंडी में आज सुबह मुहूर्त की खरीदी उस समय विवादों में पड़ गई जब यह पता चला कि सांसद विधायक नाराज हैं। इसके बाद मनुहार करके उन्हें बुलाया गया। कल इसी के कारण अन्नकूट का कार्यक्रम भी विवादों में आ गया था और कार्यक्रम में मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन नहीं पहुँचे थे तथा सांसद अनिल फिरोजिया भी कुछ मिनिट रुके और चले गए थे। कृषि उपज मंडी में आज सुबह मुहूर्त की खरीदी विवादों के बीच शुरू हुई। इसमें बतौर अतिथि बुलाए गए सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक पारस जैन व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से नाराज थे। इसके पीछे वजह यह है कि कल शाम को मंडी प्रांगण में अन्नकूट का कार्यक्रम रखा गया था और व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने मंत्री तुलसी सिलावट को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बुला लिया था। हालांकि इसमें स्थानीय विधायक पारस जैन, सांसद फिरोजिया और मंत्री मोहन यादव को भी आमंत्रित किया गया था। परंतु तुलसी सिलावट के कार्यक्रम में आने से यहाँ के भाजपा नेता खुश नहीं थे। यही वजह रही कि सुबह जब मंडी के मुहूर्त के सौदों में व्यापारियों ने सांसद और विधायक को बतौर अतिथि बुलाया तो वे नहीं आए, ऐसे में उन्हें मनुहार करके मुहूर्त के सौदों में शामिल कराया गया।



इस बार आज सुबह 10.30 बजे से मुहूर्त के सौदों का समय निर्धारित किया गया था। मुहूर्त की खरीदी में उपज बेचने के लिए दो दिन पहले से किसान बैलगाड़ी और ट्रॉलियाँ लेकर मुहूर्त के सौदों में सोयाबीन, गेहूँ तथा चना लेकर पहुँचने लगे थे। आज सुबह तक मंडी प्रांगण में सौ से ज्यादा ट्रॉलियों के अलावा 49 बैलगाडिय़ों में किसान उपज लेकर पहुँच गए थे। मंडी सचिव के मुताबिक बैलगाड़ी में उपज लेकर आए सभी 49 किसानों की सूची बनाकर उन्हें मुहूर्त के सौदे के लिए लकी ड्रा में शामिल किया गया था। इस कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन और डीएस प्रवीण वर्मा के अलावा कलेक्टर आशीषसिंह और एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला भी मौजूद थे। अतिथियों ने मुहूर्त के सौदे हेतु लॉटरी निकाली जिसमें एक किसान को चुना गया। इसमें सबसे पहले गोनसा के किसान पीयूष चौधरी की सोयाबीन मुहूर्त के सौदे में सबसे ऊँचे दाम 15 हजार 501 रुपए प्रतिक्विंटल में गिरिराज ट्रेडर्स ने खरीदी। वहीं चकरावदा के किसान का चना 10 हजार 51 रुपए के ऊँचे दाम में गोविंद ट्रेडर्स ने खरीदा जबकि पंवासा के किसान सुनीलसिंह का गेहूँ 3 हजार 51 रुपए मुहूर्त की बोली में गोविंदम इंटरप्राईजेस ने खरीदा। वहीं पिंगलेश्वर के किसान राजेश की उड़द मुहूर्त के सौदे में 5151 रुपए में खरीदी।

Share:

Aryan Khan Drugs Case : 'वसूली के आरोपी' के बारे में जानने के लिए मुंबई पुलिस ने NCB से मांगी CCTV फुटेज

Tue Nov 9 , 2021
मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी SIT ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के दफ्तर से CCTV फुटेज मांगी है. क्रूज ड्रग (Drug On Cruise) मामले में पुलिस एनसीबी (NCB) से अलग जांच कर रही है. इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आरोपी हैं. पुलिस इस मामले में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved