भोपाल। प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव में हार को लेकर कांग्रेस में अंतर्कलह शुरू हो गईहै। जोबट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल ने पार्टी नेताओं से मुलाकात में हार के लिए कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को जिम्मेदार ठहराया है। पटेल ने कहा कि उपचुनाव के अंतिम तीन दिनों में सहयोग नहीं मिला, जिससे मैं चुनाव हारा। मेरी हार 6105 वोटों से हुई, जबकि 5603 वोट नोटा पर डल गए, जबकि इतने वोट पृथ्वीपुर व रैगांव विधानसभा में मिलाकर नहीं डले। पटेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं का भी साथ नहीं मिला। कांतिलाल भूरिया, विक्रांत और दीपक भूरिया की भूमिका की जांच होना चाहिए। जोबट में सरकार ने सारे संसाधन झोंक दिए थे, जबकि हमारे नेता उपचुनाव के दौरान ही जोबट में तैनात मंत्रियों से नजदीकियां बढ़ा रहे थे।
इससे पहले खंडवा लोकसभा से कांगे्रस प्रत्याशी राजनारयण सिंह पूरणा हार के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पर निशाना साध चुके हैं। हालांकि पार्टी की रिपोर्ट में यह भी तथ्य सामने आया है कि खंडवा लोकसभा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिलना। पिछले 8 महीने से इस सीट से अरुण यादव का चुनाव लडऩा तय था, ऐनवक्त पर उनके मना करने पर 4 अक्टूबर को नए उम्मीदवार राजनारायण पूरनी को टिकट दिया गया। खंडवा लोकसभा के अंतर्गत 2.50 लाख अल्पसंख्यक वोटर हैं, सिर्फ 45 प्रतिशत वोटिंग हुई। यानी 1.25 लाख वोट ही डल पाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved