• img-fluid

    Malaika Arora को थी Arbaaz Khan की इस आदत से चिढ़, कहा- समय के साथ बदतर होते गए एक्टर

  • November 09, 2021

    नई दिल्ली: Arbaaz Khan से तलाक के बाद Malaika Arora अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ उनके फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. यह स्टार कपल भी एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर कर अपने प्यार का इजहार करता ही रहता है. लेकिन तलाक से पहले अरबाज और मलाइका (Arbaaz And Malaika) को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता था. इनके तलाक की खबर ने फैंस को हिला कर रख दिया था.

    मलाइका की शिकायत
    अरबाज और मलाइका (Arbaaz Malaika) ने साल 2017 में अपनी राहें अलग कर ली थीं. तलाक की वजहों पर किसी ने भी खुलकर कभी नहीं बोला लेकिन समय-समय पर दोनों ने अपने मनमुटाव दुनिया के सामने जरूर जाहिर किए. एक बार तो मलाइका (Malaika Arora) ने शो में सबके सामने कह दिया था कि वो अरबाज की एक आदत से परेशान हो चुकी हैं और यह आदत समय के साथ और भी ज्यादा बिगड़ती जा रही है.

    मलाइका को पसंद थी अरबाज की ये हरकत
    फराह खान के भाई साजिद खान (Sajid Khan) को मलाइका और अरबाज (Malaika And Arbaaz) ने एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे की काफी तारीफें की थीं और साथ ही बुराइयां भी खूब की थी. यहां साजिद खान मलाइका से पूछते हैं कि आप अरबाज की एक ऐसी चीज बताइए जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है और एक ऐसी चीज जो आपको नापसंद है. इसके जवाब में मलाइका कहती हैं, ‘मुझे सबसे ज्यादा तो इनका प्यार करने का तरीका पसंद है. ये कभी अपने प्यार का इजहार नहीं करते, लेकिन मैं फिर भी समझ जाती हूं. शायद ये हमारी बॉन्डिंग का ही नतीजा है. मुझे ये जिस तरह खुश रखते हैं और हमेशा हंसी दिलाते हैं, शायद यही अरबाज की सबसे अच्छी चीज है.’


    अरबाज को नहीं पसंद थी मलाइका की ये आदत
    मलाइका (Malaika Arora) अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं, ‘अब अगर मैं इनकी सबसे खराब चीज के बारे में बात करूं तो वो है कि ये लापरवाह बहुत हैं. ये किसी भी सामान को घर में कहीं भी रख देते हैं और मैं इससे बहुत परेशान हो चुकी हूं. पहले इनकी लापरवाही फिर भी थोड़ी कम थी, लेकिन अब धीरे-धीरे ये बढ़ती जा रही है.’ अरबाज (Arbaaz Khan) इसी सवाल पर कहते हैं, ‘मलाइका बहुत सारी चीजों को अच्छे से मैनेज करते हैं. मलाइका कभी अपनी गलती नहीं मानती हैं. ये सच में मुझे बहुत परेशान करता है.’

    19 सालों बाद टूटी शादी
    आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने साल 1998 में एक्टर अरबाज खान संग शादी के बंधन में बंधी थीं. लेकिन शादी में आए उतार-चढ़ाव के कारण 19 सालों बाद अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने एक-दूसरे से अलग हो गए. एक्टर से तलाक के बाद मलाइका और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) में नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. जब से अर्जुन और मलाइका (Arjun Malaika Relationship) रिलेशनशिप में आए हैं दोनों की चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में आम से हो गए हैं.

    Share:

    दो दिन में 25 नए डेंंगू पीडि़त तो 1 दिन में कोरोना के 7 नए संक्रमित मरीज मिले

    Tue Nov 9 , 2021
    दीपावली की त्योहारी छुट्टियां खत्म होते ही इंदौर।  दो दिन में डेंगू (Dengue)  के 25 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं दीपावली का त्योहार निपटते ही कोरोना के 7 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले 5 सालों में पहली बार नवंबर महीने की शुरुआत में डेंगू बुखार के इतने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved