img-fluid

रंगरेलियां मना रहा था इंस्पेक्टर, तभी पहुंच गई पत्नी और फिर शुरू हुआ दे दना दन

November 09, 2021

कानपुर: उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) में पराई औरत के साथ इश्क फरमा रहे पुलिस इंस्पेक्टर की पिटाई का मामला सामने आया है. ये पिटाई किसी और ने नहीं बल्कि अपने पति को दूसरी औरत की बाहों में देखकर बौखलाई पुलिसवाले की पत्नी ने की.

‘रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ धरा गया’
दैनिक हिंदुस्तान में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पति, पत्नी और पराई औरत के इस एपिसोड में छापेमारी की कार्रवाई पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी ने की. पीड़ित पत्नी ने अपने पति को एक होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ा जब वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रंगरेलिया मना रहा था. दूसरी औरत को पति के साथ गुलछर्रे उड़ाते देख पत्नी ने आपा खो दिया. जिसके बाद पति-पत्नी दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. बात निकली तो दूर तक यानी आरोपी इंसपेक्टर के बॉस तक गई.


फर्रुखाबाद से पहुंची थी पत्नी
इस मामले में खास बात ये रही कि होटल के कमरे में इंस्पेक्टर को उनकी पत्नी ने उसे तब पकड़ा, जब उन्हें महिला शक्ति संगम के कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. इस कार्यक्रम के जरिए कानपुर पुलिस महिलाओं को सशक्त करने की कोशिश करती है. मामला कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है, जहां पुख्ता इनपुट के साथ फर्रुखाबाद से आई उनकी पत्नी ने सारा खेल खत्म कर दिया.

होटल मैनेजर की अजीबोगरीब सफाई
मामले की जानकारी मिलते ही शहर के पुलिस कमिश्नर ने थाना इंचार्ज से रिपोर्ट मांगी है. वहीं इस मामले को लेकर शहर के एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने कहा है कि एडिशनल इंस्पेक्टर के कुछ और महिलाओं से संबंध होने की खबर मिली है, मामले में उसकी पत्नी की शिकायत के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी. ये हंगामा होटल केडी पैलेस में हुआ. इस मामले में होटल मैनेजर का कहना है कि इंस्पेक्टर अरुण कुमार होटल में आते थे और हाथ-मुंह धोकर चले जाते थे.

Share:

लालबाग के पास महिला का कटा पैर मिला, सनसनी

Tue Nov 9 , 2021
इंदौर। लालबाग (Lalbagh) के पास कल एक कचरापेटी (Trash Box) के पास थैली में महिला (Women) का कटा पैर मिलने से सनसनी (Sensation)  फैल गई। कुछ लोगों ने पैर देखा तो पुलिस (Police)  को सूचना दी। पुलिस (Police)  और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पैर को बरामद कर ले गई। आशंका है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved