नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को शिल्प और लोक कला श्रेणी (Crafts & Folk Art Category) में यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UNESCO Creative Cities Network) (यूसीसीएन) में शामिल होने के लिए श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “खुशी है कि सुंदर श्रीनगर अपने शिल्प और लोक कला के लिए विशेष उल्लेख के साथ @यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन) में शामिल हो गया है। यह श्रीनगर के जीवंत सांस्कृतिक लोकाचार के लिए एक उपयुक्त मान्यता है। जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई।”
यूनेस्को ने जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर को रचनात्मक शहरों के नेटवर्क (यूसीसीएन) में दर्ज कर लिया है। श्रीनगर को यह खिताब “शिल्प और लोक कला श्रेणी में मिला है। इसके साथ ही वह दुनिया के 49 शहरों में शामिल हो गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved