img-fluid

Zydus Cadila: कोरोना वैक्सीन जाइकोव-डी के एक करोड़ डोज खरीदेगी केंद्र सरकार

November 08, 2021

डेस्क: देश में विकसित जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) की कोरोना वैक्सीन जाइकोव-डी दुनिया का पहला ऐसा टीका है जो डीएनए-आधारित एवं सुई-मुक्त है. इसको 20 अगस्त को दवा नियामक से आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई थी. इस बीच केंद्र सरकार ने जाइकोव-डी वैक्‍सीन के एक करोड़ डोज खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है और हर डोज की कीमत 265 रुपए होगी.

सरकार के साथ समझौते के बाद जाइडस कैडिला अपने कोविड-19 टीके की कीमत घटाकर 265 रुपए प्रति खुराक करने पर सहमत हो गई है. सुई मुक्त जाइकोव-डी टीके की प्रत्येक खुराक देने के लिए 93 रुपए की लागत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की आवश्यकता होगी, जिससे इसकी कीमत 358 रुपए प्रति खुराक होगी.

बताया जा रहा था कि अहमदाबाद स्थित इस दवा कंपनी ने पहले अपनी तीन खुराक वाली दवा के लिए 1900 रुपए की कीमत का प्रस्ताव दिया था. तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाना है. सरकार अब भी टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिशों का इंतजार कर रही है, ताकि अन्य बीमारियों से ग्रसित वयस्कों और बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान में जाइकोव-डी की शुरुआत की जा सके. एनटीएजीआई इस टीके को कोविड-19 निरोधक अभियान में शामिल करने के लिए प्रोटोकॉल और रूपरेखा प्रदान करेगा.

Share:

पूर्व विधायकों के सम्मेलन में गिरीश गौतम ने कहा, आज की राजनीति में है वैमनस्यता

Mon Nov 8 , 2021
भोपाल। आगामी 2 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) के पूर्व सदस्यों का एक वृहद सम्मेलन विधानसभा सचिवालय (A Grand Conference Assembly Secretariat) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में पूर्व सदस्यों के सम्मान के साथ ही उनकी समस्याओं के उचित निराकरण के लिए भी प्रयास किये जाएंगे तथा इन विषयों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved