img-fluid

पाकिस्तान navy ने की भारतीय मछुआरे की हत्‍या, भारत सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

November 08, 2021

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakisnatn) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरे की हत्या के मामले में भारत सरकार सख्त हो गई है। पाकिस्तानी नौसेना की इस हरकत पर विदेश मंत्रालय ने नाराजगी जताई है तो गुजरात पुलिस ने पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के 10 जवानों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही सरकार ने राजनयिक को तलब किया है।



इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
आईपीसी की धारा 302, 307 और 114 व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत पोरबंदर के मरीन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के मुताबिक, 10 अज्ञात पीएमएसए कर्मियों ने ‘जलपरी’ फिशिंग बोट पर फायरिंग की तो बोट में सवार दो मछुआरों को गोली लग गई। इस घटना में महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक मछुआरे श्रीधर चमरे (32) की मौत हो गई और एक मछुआरा दिलीप सोलंकी (34) घायल हो गया। बोट मालिक जयन्ती राठौड़ ने पोरबंदर के मरीन पुलिस स्टेशन में पाकिस्तानी मरीन कमाण्डो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

दहशत में मछुआरे
इस घटना के बाद मछुआरों को पाकिस्तान मरीन का डर सता रहा है। मछुआरे समन्दर में जाने से डर रहे हैं। पहेली भी कई बार मछुआरों पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबार हुई है और कई बार मछुआरों की नाव छीन ली गई। आज भी गुजरात की 1200 से अधिक नाव पाकिस्तान के पास हैं और काफी मछुआरे पाकिस्तान में कैद हैं।

Share:

Zydus Cadila: कोरोना वैक्सीन जाइकोव-डी के एक करोड़ डोज खरीदेगी केंद्र सरकार

Mon Nov 8 , 2021
डेस्क: देश में विकसित जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) की कोरोना वैक्सीन जाइकोव-डी दुनिया का पहला ऐसा टीका है जो डीएनए-आधारित एवं सुई-मुक्त है. इसको 20 अगस्त को दवा नियामक से आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई थी. इस बीच केंद्र सरकार ने जाइकोव-डी वैक्‍सीन के एक करोड़ डोज खरीदने के लिए ऑर्डर दिया है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved