img-fluid

फ्रांस में फिर से ‘आतंकी’ हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल, हमलावर को गोली मारी

November 08, 2021


फ्रांस (france ) के चर्चित तटीय शहर कांस (Famous Coastal City Kansas) में एक संदिग्‍ध आतंकी हमला (terrorist attack) हुआ है। हमलावर ने पैगंबर (Prophet) का नाम लेकर कई धार्मिक लगाए और पुलिसकर्मियों (policemen) पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर के चाकूबाजी में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए संदिग्‍ध आतंकी को गोली मारकर उसे घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि शहर में पुलिस (police)  के कार्यालय के सामने हमलावर ने सुबह के समय पैगंबर के नाम पर पुलिसकर्मियों धमकी दी।हमलावर की अभी पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि वह अल्‍जीरिया (algeria) का रहने वाला है और उसकी उम्र 37 साल है। उसका कोई पुलिस रेकॉर्ड भी नहीं है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हमलावर कब अल्‍जीरिया से फ्रांस आया था। इस ताजा हमले ने कांस के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव में मतदाताओं के बीच हिंसात्‍मक अपराध और आतंकवाद (terrorism)  मुख्‍य मुद्दा हो सकता है।


इस मामले में गृहमंत्री गेराल्‍ड ने बताया कि वह सुबह ही घटनास्‍थल पर जा रहे हैं और नैशनल पुलिस और कांस शहर को अपना पूरा समर्थन देते हैं। बताया जा रहा है कि चाकूबाजी के दौरान पुलिसकर्मियों की जैकेट ने उनकी जान बचा ली। पहले हमले के समय एक पुलिसकर्मी अपनी कार में बैठा हुआ था, तभी हमलावर ने दरवाजा खोलकर उसे चाकू मार दिया। इस दौरान बुलेटप्रूफ जैकेट ने उसकी जान बचा ली। इस हमलावर को एक अन्‍य पुलिसकर्मी ने गोली मार दिया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है। सूत्रों ने बताया कि कांस की पुलिस इस घटना को एक संभावित आतंकी हमले की तरह से देख रही है। इससे पहले 23 अप्रैल को एक पुलिसकर्मी की चाकू से किए गए हमले में मौत हो गई थी। यह हमलावर ट्यूनिशियाई मूल का नागरिक था। पुलिस ने उसे बाद में गोली मार दिया था।

Share:

सोने के साथ आज फिर बढ़ी चांदी की चमक, देखें आज की नई कीमत

Mon Nov 8 , 2021
दिवाली के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज (सोमवार) फिर सोने-चांदी (Gold-Silver) के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। धनतेरस के मौके पर सस्ता हुआ गोल्ड और सिल्वर फिर से महंगा हो गया है। भारतीय बाजार में आज (सोमवार) यानी 08 नवंबर की सुबह को 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम गोल्ड के रेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved