- बाइक सवार दो बदमाशों ने शाहपुरा गुजराती कॉलोनी के पास दिया वारदात को अंजाम
भोपाल। राजधानी में बेखौफ हो चुके लुटेरों ने बीती रात पार्टी से घर लौट रही अकेली महिला बैंककर्मी को सरेराह रोक लिया। एक बदमाश ने पिस्टल अड़ाकर महिला के जेवरात उतार लिए। वहीं दूसरे ने उसका पर्स छीन लिया। इसके बाद में दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गए। पीडि़ता ने आरोपियों की बाइक का नंबर पुलिस को दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। दोनों लुटेरे कमला नगर थाना क्षेत्र के पुराने बदमाश बताए जा रहे हैं। फरियादिया की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सुरेखा मजूमदार पति शशांक मजूमदार (53) डीके कार्टेज के पास, गुजराती कॉलोनी में रहती है। वे बैंक ऑफ इंडया में क्लर्क हैं। उनकी पोस्टिंग अरेरा हिल्स स्थित ऑफि स में है। सुरेखा मजूमदार ने बताया कि होशंगाबाद रोड पर स्थित अमेर ग्रीन होटल में बीती रात पार्टी में गई थी। पार्टी खत्म होने क बाद वह उनकी सहेली व सहेली के पति के साथ कार से घर लौट रही थी। सहेली के पति ने उन्हें घर से थोड़ी दूर ड्राप कर दिया था। जहां से वह पैदल टहलती हुई घर जा रही थी। सुरेखा ने पुलिस को बताया कि पार्टी होने के कारण वह आर्टिफि श्यिल जेवरात पहनकर गई थी। वह घर की तरफ बढ़ रही थी, तभी बाइक सवार ने बाइक अड़ा दी। वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही बाइक चला रहे आरोपी ने कट्टा निकाला और गन पाइंट पर लेकर महिला को जेवरात उतारने के लिए कहा। पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी। आरोपी के दूसरे साथी ने इसी बीच महिला के बैग को छीन लिया। जिसमें नसदी 17 सौ रुपए और दस्तावेज रखे थे। पीडि़ता ने आरोपियों की बाइक का नंबर देख लिया था। मामले की जानकारी उसने परिजनों को दी और थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करा दिया। मामले में पुलिस ने कमला नगर निवासी विजय पांडू रंग को हिरासत में ले लिया है। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है। टीआई बोले नहीं अड़ाई पिस्टल
वहीं मामले में टीआई महेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि आरोपियों ने गन पाइंट पर वारदात को अंजाम नहीं दिया है। केस की जांच कर रहे एएसआई नवीन पांडे ने भी गन पाइंट पर वारदात किए जाने की बात से इनकार किया है। जबकि पीडि़ता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में पिस्टल दिखाकर गहने उतरवाने की बात का जिक्र किया गया है।