- एसपी के पास पहुंची तो हुई एफआईआर, दलालों सहित स्टाम्प वेंडर को भी बनाया आरोपी
इंदौर। दलालों (Brokers) ने एक विधवा महिला को करोड़ों (crores) का चूना लगाते हुए उसकी बेशकीमती (valuables) 20 बीघा जमीन (land) धोखे से 10 लाख में अपने नाम करवा ली। जमीन से बेदखल हुई महिला एसपी पश्चिम महेश जैन (women SP West Mahesh Jain) के पास पहुंची, जिसके बाद जांच हुई और पुलिस ने चार दलालों (Brokers) सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली।
मामला सांवेर थाना क्षेत्र का है। थानेदार मनोज कटारिया (SHO Manoj Kataria) ने बताया कि बालौदा टाकुन गांव (Baloda Takun village) में रहने वाली रंभाबाई (Rambhabai) की यहां करोड़ों (crores) की 20 बीघा जमीन (land) थी। रंभाबाई (Rambhabai) के पति की मौत हो चुकी है। बच्चे भी मूक-बधिर हैं। रंभाबाई के सीधेपन का फायदा उठाते हुए दलाल (Brokers) महेंद्र (Mahendra), कमल पटेल (Kamal Patel) दोनों निवासी नागपुर गांव सांवेर (Nagpur village Sanwer), राजेश वर्मा निवासी बड़ी भमोरी (Rajesh Verma resident Badi Bhamori), गिरधारी निवासी चंद्रावतीगंज क्षेत्र (Girdhari resident Chandravatiganj), स्टाम्प वेंडर राजेश परमार (stamp vendor Rajesh Parmar) निवासी सांवेर (Sanwer) ने पूरा खेल किया। दरअसल पहले दलाल रंभाबाई के पास पहुंचे और बोले कि यह जमीन (land) बेच दो, हम तुम्हें आगर-मालवा (Agar-Malwa) में इतनी ही जमीन (land) दिलवा देंगे। महिला राजी हुई तो 10 लाख टोकन (10 lakh tokens) दे दिया और महिला को लेकर ये दलाल (Brokers) आगर-मालवा (Agar-Malwa) पहुंचे। यहां बहाना बनाते हुए कहने लगे कि जिसकी जमीन (land) बेचना थी, उसके घर में किसी की मौत हो गई, जमीन (land) कल दिखा देंगे और उससे मिलवाकर हाथोहाथ रजिस्ट्री भी करवा देंगे। महिला राजी हो गई, लेकिन दलालों (Brokers) ने महिला के सामने शर्त रखी कि उसे उसकी जमीन (land) की आज ही रजिस्ट्री हमारे नाम करना होगी। महिला इस पर भी राजी हो गई और दलालों (Brokers) के नाम अपनी करोड़ों की जमीन की लिखा-पढ़ी कर दी। बाद में सभी दलाल (Brokers) आनाकानी करने लगे और महिला को धमकाने लगे कि जमीन (land) के बदले में 10 लाख रुपए दे तो दिए। लाचार विधवा महिला को कुछ दिनों तक तो समझ नहीं आया कि कैसे जमीन वापस ली जाए। वह एसपी महेश जैन के पास पहुंची तो एसपी ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया। आखिर में दलालों सहित स्टाम्प वेंडर राजेश पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों के खिलाफ जालसाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।