img-fluid

एमवाय अस्पताल का ब्लड बैंक नम्बर वन बना

November 08, 2021

  • डेंगू पीडि़तों की जान बचाने वाले प्लेट्लेट्स बनाने में बाहरी जिलों के मरीजों को भी सैकड़ों यूनिट प्लेटलेट्स दिए

इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) के ब्लड बैंक (Blood Bank) ने अपने यहां भर्ती डेंगू पीडि़तों के अलावा बाहरी जिलों के सरकारी व निजी अस्पतालों (Government and Private Hospitals) को प्लेटलेट्स (Platelets) बनाकर देने के मामले में नम्बर वन (Number One) मददगार साबित हुआ है । इंदौर के आसपास वाले जिलों के सरकारी अस्पतालों (Indore District Government Hospitals) के अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल्स (Private Hospitals) वालों को प्लेटलेट्स (Platelets) मुहैया कराकर हजारों मरीजों की जान बचाई है।


सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में डेंगू बुखार का इलाज कराने वालों को मुफ्त में तो निजी अस्पतालों (Private Hospitals) को तय कीमत में प्लेटलेट्स (Platelets) बनाकर दिए हैं। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) का ब्लड बैंक (Blood Bank) ही सारे राज्य में एकमात्र ऐसा ब्लड बैंक (Blood Bank) है, जो खुद के यहां भर्ती मरीजों के अलावा बाहरी जिलों के सरकारी अस्पतालों (Government Hospital) को न सिर्फ सभी ब्लड ग्रुप के ब्लड, बल्कि प्लाज्मा के अलावा प्लेटलेट्स (Platelets) भी देता आ रहा है। डेंगू बुखार वाले मरीज के खून में प्लेटलेट्स (Platelets) जब बहुत ज्यादा कम होने लगते हैं तो ऐसे मरीज खतरनाक स्थिति में पहुंच जाते हैं। कई बार तो मरीजों की जान तक चली जाती है। ऐसे ही मरीजों को प्लेटलेट्स (Platelets) बनाकर देने के मामले में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) का ब्लड बैंक (Blood Bank) सम्भाग सहित सारे प्रदेश के प्रमुख महानगरों वाले मेडिकल कॉलेज सम्बन्धित भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur), ग्वालियर (Gwalior) के सरकारी अस्पतालों (Government Hospital) से आगे रहता आया है। हालांकि ब्लड बैंक (Blood Bank) को प्रदेश में नम्बर वन बनाने में सामाजिक शैक्षणिक संस्थाओं के ब्लड डोनर्स यानी रक्तदाताओं की भी अहम भूमिका है। यहां सैकड़ों लोग रक्तदान के मामले में आगे रहते हैं।


मुफ्त से लगाकर 9500 रुपए के प्लेटलेट्स
एमवाय अस्पताल (MY Hospital) के ब्लड बैंक (Blood Bank) चीफ डाक्टर अशोक यादव (Chief Dr. Ashok Yadav) ने बताया कि एमवाय अस्पताल (MY Hospital) व इंदौर के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती मरीजों को जहां प्लेटलेट्स (Platelets) मुफ्त में मुहैया कराया जाता है, तो वहीं निजी अस्पताल वालों को 9500 रुपए में प्लेटलेट्स (Platelets) देते है। सूत्रों के अनुसार जबकि निजी अस्पताल 1 यूनिट प्लेटलेट्स (Platelets) की कीमत 15 से बीस हजार रुपए तक वसूलते हैं।

Share:

सेकंड डोज नहीं लगवाने वालों पर होगी सख्ती

Mon Nov 8 , 2021
खुद के साथ ही दूसरों की जान खतरे में डालने वालों पर कसेंगे नकेल कई प्रतिबंधों का करना पड़ेगा सामना… नौकरी पर नहीं जा सकेंगे… सार्वजनिक स्थानों के साथ ही मॉल में एंट्री पर लगेगा प्रतिबंध इंदौर । कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) का पहला डोज (first dose) लगवाने के मामले में रिकार्ड बनाने वालों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved