img-fluid

1 नंबर से महंगा बिक गया 8888 नंबर

November 08, 2021

  • 25 हजार की कीमत का 8888 नंबर 1.62 लाख में बिका, इससे पहले 21 अक्टूबर को 0001 नंबर 1.21 लाख में बिका था

इंदौर। शहर (city) में कारों (cars) के वीआईपी (VIP) नंबरों  के लिए लोगों की दीवानगी रविवार रात एक बार फिर देखने को मिली, साथ ही एक नया रिकॉर्ड (new record) भी कायम हुआ। रविवार (sunday) रात हुई नंबरों की नीलामी (auction) में 25 हजार रुपए की न्यूनतम कीमत (lowest price) का 8888 नंबर 1.62 लाख में बिका। यह बोली पिछली नीलामी (auction) में बिके 0001 से भी ज्यादा थी।
परिवहन विभाग (transport department) द्वारा हर माह दो बार वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी (online auction) की जाती है। इस माह की पहली नीलामी (auction) रविवार (sunday) रात को खत्म हुई। इसमें कारों की नई सीरिज एमपी09-डब्ल्यूके के 8888 नंबर के लिए तीन दावेदार बोली लगा रहे थे। 25 हजार से शुरू हुई बोली देर रात तक जारी रही और आखिर में यह नंबर 1 लाख 62 हजार रुपए में बिक गया। इससे पहले 21 अक्टूबर को हुई नीलामी (auction) में इस सीरिज का 0001 नंबर, जिसकी न्यूनतम कीमत 1 लाख रुपए थी, महज 1.21 लाख में बिका था।


पहली बार 8888 के लिए लगी इतनी बड़ी बोली
परिवहन विभाग (transport department) के अधिकारियों (officials) ने बताया कि अब से पहले तक अकसर 0001, 0007, 0009 जैसे नंबरों के लिए ही डेढ़ लाख से ज्यादा की बोली लगती रही है, लेकिन रविवार रात पहली बार ऐसा हुआ, जब 8888 नंबर इतनी ऊंची कीमत में बिक गया। जबकि पिछली बोली में 0007 और 0009 जैसे नंबर भी 50 से 51 हजार में नीलाम (auction) हुए थे। बताया जा रहा है कि इस नंबर को फलोदी कॉन इंफ्रा लिमिटेड कंपनी (phalodi con infra limited company) ने खरीदा है। वहीं 7777 नंबर पर भी तीन लोग बोली लगा रहे थे और यह 60 हजार में बिका। नीलामी (auction) में कुल 40 नंबर बिके हैं, जिनमें से ज्यादातर कारों के नंबर हैं।

Share:

इंदौर जू में दुर्लभ 11 सफेद मोर देशभर से आ रही है डिमांड

Mon Nov 8 , 2021
तिरुअनंतपुरम, चेन्नई, पुणे, बैंगलुरु, मुंबई सहित कई शहरों के प्राणी संग्रहालय ने मांगे मोर इंदौर।  शहर के प्राणी संग्रहालय (Zoological Museum) में अतिदुर्लभ 11 सफेद मोर (White Peacock) हैं। पिछले कुछ वर्षों में इनका कुनबा लगातार बढ़ा है। अब देशभर के प्राणी संग्रहालयों से इन्हें मांगा जा रहा है और बदले में कोई भी वन्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved