img-fluid

INDORE : राशन दुकान मालिक से 15 हजार की रिश्वत लेते खाद्य अधिकारी धराया

November 08, 2021

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने आज सुबह खाद्य विभाग (Food Department) के एक कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी (Junior Food Supply Officer) को राशन दुकान (Ration Shop) के मालिक से 15 हजार रुपए बंदी लेते रंगेहाथों पकड़ा। यह कार्रवाई उसके घर के नीचे स्थित गार्डन में की गई। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
लोकायुक्त के टीआई सुनील उईके (TI Sunil Uike of Lokayukta) ने बताया कि कुछ दिन पहले अहीरखेड़ी में राशन की दुकान चलाने वाले अमन ने शिकायत की थी कि कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा (Junior Food Supply Officer Dharmendra Sharma) उनको धमकी दे रहे हैं कि हर माह 15 हजार की बंदी देना होगी, नहीं तो दुकान का लाईसेंस निरस्त (license cancel) करवा देंगे। इस पर लोकायुक्त ने आज ट्रैप लगाया और अमन को लेकर अधिकारी के राजेंद्रनगर (ajendranagar) स्थित अवासा टाउनशिप (Awasa Township) पहुंचे, जहां फोन कर उसे राशि लेने के लिए घर के नीचे स्थित गार्डन में बुलाया गया। जैसे ही उसने गार्डन में आकर रिश्वत की राशि ली, टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। टीआई ने बताया कि कुछ और राशन दुकानों के लोगों ने भी इस तरह की शिकायत की थी। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।


Share:

Virat Kohli की जगह कौन लेगा कप्तानी की जिम्‍मेदारी !

Mon Nov 8 , 2021
नई दिल्ली। जब से विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है उसी समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि उनकी जगह कौन लेगा। बता दें कि कोहली ने पहले ही ऐलान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved