img-fluid

जम्मू-कश्मीर : आतंकी ने पुलिस अफसर पर चलाई गोलियां, अस्पताल में मौत

November 08, 2021

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकी हमले (Terrorists attack) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब श्रीनगर (Srinagar) के बटमालू क्षेत्र में आतंकी ने एक पुलिस अधिकारी (Police officer) पर गोलिया बरसा दी हैं. पुलिस इंस्पेक्टर का नाम तौसीफ है जो बटमालू में PCR की पोस्टिंग पर थे. घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.

कश्मीर में पुलिस अफसर की हत्या
जानकारी मिली है कि रविवार शाम को बटमालू की SD कॉलोनी में आतंकी ने तौसीफ अहमद पर पास से फायर कर दिया था. पिस्टल से गोली चलाई गई थी. हमले के तुरंत बाद तौसीफ बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें पास के SMHS अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इससे पहले कि उनका इलाज हो पाता, उन्होंने दम तोड़ दिया.


अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कंवलजीत सिंह ने पुलिस अफसर की मौत की पुष्टि कर दी है. बताया गया है कि गोली काफी पास से फायर की गई थी, उसी वजह से तौसीफ ने जल्दी दम तोड़ दिया. अभी के लिए जिस आतंकी ने हमला किया है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन सेना और पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इलाके को घेर लिया गया है और आतंकी की तलाश जारी है.

कुलगाम में ग्रेनेड हमला
वैसे आज ही कुलगाम में भी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. उस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ क्योंकि ग्रेनेड सड़क पर ही फट गया था. अभी के लिए इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने से ही घाटी में कई आतंकी घटनाएं देखने को मिल गई हैं. सिर्फ पुलिस अफसर और सुरक्षाबलों को ही निशाने पर नहीं लिया जा रहा है, बल्कि कई बाहरी लोगों पर भी जानलेवा हमले हो रहे हैं. कभी किसी गोलगप्पे वाले की हत्या हो रही है तो कभी किसी मजदूर को निशाना बनाया जा रहा है.

लगातार हो रहे इन हमलों ने घाटी में डर का माहौल पैदा कर दिया है. कई सालों बाद पलायन का दौर भी दोबारा देखने को मिल रहा है. कई बाहरी अभी कश्मीर छोड़ जम्मू जा रहे हैं. सभी को अपनी जान की चिंता सताने लगी है. सुरक्षाबल जरूर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, लेकिन हाल की घटनाओं ने स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया है.

Share:

पिछले साल बनाए कई कुंड कूड़ाघर बन गए

Mon Nov 8 , 2021
नहाय खाय से शुरू होगा छठ महापर्व इंदौर।  दो साल बाद सार्वजनिक रूप से मनाए जा रहे छठ महोत्सव (Chhath Festival) के लिए जहां पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान (Northeast Cultural Institute)  के पदाधिकारियों और प्रमुख समितियों ने स्वयं और निगम के साथ मिलकर शहर के प्रमुख कुंडों और घाटों की सफाई और रंग-रोगन का काम किया, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved