img-fluid

माधुरी दीक्षित के बेटे रेयान ने कैंसर पीड़ित के लिए दान किए अपने बाल, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मुझे गर्व है’

November 08, 2021

डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरों और वीडियो को साझा करती हैं। माधुरी ने इस बार एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका बेटा रेयान नजर आ रहा है। रेयान के लंबे बाल वीडियो में कटते नजर आ रहे हैं। वहीं माधुरी ने रेयान के लंबे बाल काटने की वजह को भी लोगों के साथ शेयर किया है और साथ ही अपने बेटे की तारीफ भी की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

माधुरी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘हर हीरो कैप नहीं पहनते.. लेकिन मेरा बेटा पहनता है। राष्ट्रीय कैंसर दिवस के खास मौके पर मैं आप सभी के साथ कुछ शेयर करना चाहती हूं। रेयान जब भी किसी कैंसर पीड़ित को कीमो थैरेपी के लिए जाते देखता, तो उसका दिल टूट जाता है। वह बहुत सी खराब चीजें झेलते हैं, इतना ही नहीं वह अपने बाल भी खो देते हैं। ऐसे में मेरे बेटे ने भी कैंसर सोसायटी को अपने बाल दान करने का फैसला किया। बतौर माता-पिता के रूप में उसके फैसले से रोमांचित थे।

हमें गर्व है
माधुरी ने आगे लिखा, ‘गाइडलाइन्स के मुताबिक रेयान ने दो साल तक अपने बाल नहीं कटवाए, ताकि वो बालों को तय लंबाई तक बढ़ा सके। वो इन बालों से उन लोगों की मदद करना चाहता था, जो कैंसर से जूझ रहे हैं। आज ये उसका यह अंतिम चरण था। हमें उस पर गर्व है।

Share:

रानू मंडल ने गाया Chhath Geet? मिनटों में हुआ वायरल, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

Mon Nov 8 , 2021
डेस्क। देशभर में छठ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह पर्व बिहार, झारखंड समेत कुछ राज्यों में बेहद अहम माना जाता है. इस पूजा में सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है और छठी माता की पूजा की जाती है। हर साल छठ पूजा के मौके पर भोजपुरी के मशहूर सिंगर्स अपने  नए-नए गाने रिलीज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved