img-fluid

बारिश चेन्नई के लिए बनी आफत , एनडीआरएफ की टीमें तैनात; PM Modi बोले- हर मदद देंगे

November 08, 2021

चेन्नई। शनिवार से जारी बारिश चेन्नई (Chennai) के लिए अभी भी आफत बनी हुई है। लगातार 24 घंटे मूसलाधार बरसात (torrential rain) की वजह से रविवार को कई जिलों में पानी भर गया और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने के लिए शहर के तीन जलाशयों के स्लुइस गेट तक खोलने (Had to open till sluice gate) पड़े। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने तमिलनाडु सीएम(Tamil Nadu CM) को फोन कर मदद का आश्वासन दिया है। वहीं, एनडीआरएफ (NDRF) ने तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) के निवेदन पर पहले से ही अपनी चार टीमें तैनात कर दी हैं। एनडीआरएफ(NDRF) की एक-एक टीम जहां तिरुवल्लुवर और चेंगलपट्टू जिलों में तैनात है तो वहीं, बाकी दो टीमें मुदरै में बचाव कार्य कर रही हैं।



पीएम मोदी ने की सीएम स्टालिन से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राज्य को केंद्र की सहायता का आश्वासन देते हुए ट्वीट किया, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और राज्य के कुछ हिस्सों में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की। राहत एवं बचाव कार्य में केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मैं हर किसी की कुशलता एवं सुरक्षा की कामना करता हूं।”

मुख्यमंत्री ने कई इलाकों का किया दौरा
मुख्यमंत्री स्टालिन(Chief Minister Stalin) ने मुख्य सचिव वी इरई अनबु सहित शीर्ष अधिकारियों के साथ कई जलमग्न इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को बाढ़ के पानी की निकासी के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। स्टालिन ने कैबिनेट सहयोगियों के साथ यहां अस्थायी शिविरों में प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को चावल, दूध और कंबल सहित बाढ़ सहायता सामग्री वितरित की। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

Share:

देश का अनोखा गांव जहां शादी के बाद दुल्हन की नहीं, दूल्हे की होती है विदाई

Mon Nov 8 , 2021
जयपुर। दीपावली के बाद (after Diwali) अब देवउठनी ग्यारस (Dev Uthni Gyaras) आ रही है। ग्यारस के बाद फिर से शादियों (Marriage Tradition) का सीजन शुरू हो जाएगा। शादियों में ( Marriage Tradition) प्राचीन काल से चली आ रही प्रथा के मुताबिक, दुल्हनों की विदाई होती है लेकिन राजस्थान में (Rajasthan Jawai Village Unique) एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved