img-fluid

टी-20 विश्व कप से बाहर हुई भारतीय टीम, अब तक तीन आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने रोका भारत का रास्ता

November 08, 2021

दुबई। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सुपर-12 राउंड (Super-12 Round) में अफगानिस्तान को हराकर (defeating Afghanistan) टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल (T20 World Cup semi-finals) में जगह बनाई। उनकी जीत ने भारत को विश्व कप से बाहर(India out of world cup) कर दिया। यह पिछले तीन साल में लगातार तीसरा आईसीसी टूर्नामेंट (ICC tournament) है, जब न्यूजीलैंड टीम इंडिया के और ट्रॉफी के रास्ते में रुकावट बना है।
भारत 2003 के बाद न्यूजीलैंड को कभी आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा पाया है। इतना ही नहीं, कीवी टीम से हम 2019 वनडे विश्व कप, 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी हार गए थे। अब एक बार फिर टी-20 विश्व कप में उनकी वजह से बाहर होना पड़ा है।



2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल
न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया- 2019 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने थी। इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 238 रन ही बना सकी। कप्तान केन विलियमसन 67 रन और रॉस टेलर ने 74 रन बनाए। इसके जवाब में जब टीम इंडिया मैदान पर उतरने वाली थी तब ही बारिश हो गई। इसके बाद अगले दिन यानी रिजर्व डे को भारतीय पारी की शुरुआत हुई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से विफल रहा। भारत ने चार ओवर के अंदर ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था। उस समय न्यूजीलैंड के नए बॉलर मैट हेनरी ने दोनों ओपनर को एक-एक रन पर ही पवेलियन लौटा दिया था। एक समय भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 92 रन था। उसके बाद धोनी और जडेजा ने 116 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन मैच का परिणाम भारत के पक्ष में नहीं आया और भारत 18 रनों से मैच गंवा बैठा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
साउथैंप्टन में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। पहली पारी में भारतीय टीम 217 रन पर आउट हो गई थी। वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 170 रन बना पाई। लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों का न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामन ढह जाना यह दर्शाता है कि या तो टीम दबाव नहीं झेल पाती या न्यूजीलैंड की टीम यह जानती है कि भारत को कैसे काबू में रखना है। घातक गेंदबाजी कर सात विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था।

2021 टी-20 विश्व कप
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को ट्रॉफी जीतने का फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन हुआ इसके उलट। टीम इंडिया सुपर-12 के राउंड से ही बाहर हो गई। पहले मैच में पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड ने एक वर्चुअल नॉकआउट मैच में भारत को शिकस्त दी। यही नहीं, भारत का सफर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड मैच पर आ टिका।
इस मैच में भी अफगानिस्तान को जीत की जरूरत थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने उन्हें हराकर भारत को विश्व कप से बाहर कर दिया। इस हार से भारत 2012 के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ। भारतीय टीम 2012 के बाद पांच आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में तो कम से कम पहुंची ही है।
यह विराट कोहली का बतौर कप्तान पहला और आखिरी टी-20 विश्व कप था। अब अगले साल ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर टी-20 विश्व कप खेला जाना है। इसमें कोई नया कप्तान होगा। ऐसे में एक साल में टीम इंडिया को मजबूती से वापसी करनी होगी।

Share:

पड़ोसन के प्यार में बीवी की पिटाई, पति बोला- तुझे नहीं रखूंगा, पड़ोस की अज्जूबाई के साथ रहूंगा

Mon Nov 8 , 2021
खंडवा। खंडवा (Khandwa) में शनिवार रात अजीबो-गरीब मामला सामने आया. यहां एक शराबी ने पड़ोसन के प्यार में बीवी (Wife beating in the love of neighbor) को जमकर पीटा. उसने पीटते हुए पत्नी से कहा- तू घर से निकल जा, तुझे नहीं रखूंगा और मैं तो पड़ोस की अज्जूबाई के साथ रहूंगा. पिटाई के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved