नई दिल्ली। देश की राजधानी में आतंकी हमले की आशंकाओं (terror attack fears) के बीच पुलिस ने दिल्ली में अवैध रूप से और अवधि समाप्त होने के बावजूद रुके विदेशियों का डाटा खंगालना शुरू (Started scouting foreigners’ data) कर दिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में कई हजार विदेशी अवैध रूप (Foreigners living illegally in Delhi) से रह रहे हैं। काफी विदेशी ऐसे हैं जिनके रुकने की अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन वे यहीं रुके हैं। पाकिस्तानी नागरिक मो. अशरफ (Pakistani citizen Mr. ashraf) के पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने यह कदम उठाया है। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि विदेशी नागरिकों को ढूंढने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय (home Ministry) के आदेश के बाद विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय Foreigners Regional Registration Office (FRRO) ने दिल्ली में अवैध रूप से व समय के बाद रुके विदेशी नागरिकों की सूची पुलिस को भेजी है। दिल्ली पुलिस ने हर जिले में रहने वाले विदेशी नागरिकों की सूची जिला डीसीपी को भेजी है।
बिना पासपोर्ट-वीजा के रह रहे 12 विदेशी गिरफ्तार
उत्तम नगर थाना पुलिस ने हस्तसाल के एक मकान में अवैध रूप से रह रहे 12 विदेशियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नागरिकों के पास से कोई पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला है। पुलिस ने बिना सत्यापन के विदेशियों को किराए पर मकान देने वाले मकान मालिक के खिलाफ भी सरकारी आदेश को उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार विदेशियों को उनके देश भेजने की कानूनी प्रक्रिया कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उत्तम नगर थाने में तैनात एसआई दाता राम, हवलदार राजेश और सिपाही सिद्धार्थ शनिवार को इलाके में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने डी ब्लॉक हस्तसाल में एक मकान में काफी संख्या में विदेशियों को देखा। पुलिसकर्मियों ने पाया कि यहां करीब 12 विदेशी किराए पर रहते हैं। पुलिस ने विदेशी नागरिकों को पासपोर्ट और वीजा दिखाने के लिए कहा। लेकिन कोई भी विदेशी अपना पासपोर्ट और वीजा नहीं दिखा पाया। पुलिस ने सभी को गैर कानूनी ढंग से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार 11 नागरिक नाइजीरिया के रहने वाले हैं जबकि एक अफ्रीकी देश कोत दिव्वार का रहने वाला है। आरोपियों ने बताया कि उसने मकान किराया पर लेने के दौरान मकान मालिक प्रवीण यादव को बताया था कि उनके पास कोई कागजात नहीं है। बावजूद उसने बिना कागजात के मकान किराए पर देने की बात कही। पुलिस ने इस खुलासे के बाद मकान मालिक पर भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार सभी विदेशी नागरिकों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved