• img-fluid

    दिगंबर जैन मंदिर में मना महावीर निर्माण महोत्सव

  • November 07, 2021

    नागदा। दिगंबर जैन समाज के अंतिम तीर्थंकर महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव मनाया गया। प्रात: भगवान का अभिषेक पूजन करने के पश्चात सामूहिक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। तत्पश्चात बेदी एवं शिखर पर ध्वजा परिवर्तन किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाजजनों द्वारा बोलियाँ भी लगाई गई जिसमें शांतिधारा के लाभार्थी श्री महावीर मोदी, निर्वाण लाडू के लाभार्थी निर्मल कुमार जैन, बेदी पर ध्वजा के लाभार्थी श्रीमती सुषमा-दीपक जैन, शिखर पर ध्वजा के लाभार्थी श्री प्रेमचंद शाह रहे।


    इसके बाद समाजजनों का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें स्वल्पाहार का आयोजन रख गया जिसके लाभार्थी राजेश जैन एवं आनंद जैन थे। इसी क्रम में प्रात: 11:00 बजे भीकमपुर में भी निर्वाण लाडू चढाया गया। जिसकी प्रथम बार बोली लगाई गयी जिसके लाभार्थी श्री सुनील कुमार जैन (विदिशा वाले) रहे। इस अवसर पर नागदा एवं खाचरौद दिगंबर जैन समाज के सभी गणमान्य लोग व समाज जन उपस्थित थे। उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा दी गई।ाता था, इस बार वह उत्साह से सराबोर नजर आया।

    Share:

    विभिन्न समाजों ने किया अन्नकूट का आयोजन

    Sun Nov 7 , 2021
    उज्जैन। दीपावली पर्व संपन्न होते ही शहर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन प्रारंभ हो गया है। विभिन्न समाजों द्वारा भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जा रहा है। भगवान झूलेलाल को लगेगा 56 भोग : सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल वरुण देवता अखंड ज्योति मंदिर दगवाड़ी पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved