अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल (Crude Oil) के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय बाजार में वाहन ईंधन की कीमतों पर राहत मिली है। देश भर में आज (07 नवंबर 2021) लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices) के रेट स्थिर हैं। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने शनिवार की तरह ही रविवार को भी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) को कम कर रहे हैं। जिससे लोगों को महंगाई की मार के बीच राहत मिल रही है।
पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, 07 नवंबर को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतें स्थिर हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर पर टिका है। वहीं, दिल्ली में आज (रविवार) यानी 07 अक्टूबर को डीजल 86.67 रुपये और मुंबई में 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे ज्यादा महंगा है। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल (Petrol) चेन्नई में तो डीजल सबसे सस्ता दिल्ली में मिल रहा है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल के वैट में फिलहाल कोई कटौती नहीं की है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved