इंदौर। स्कूल (School) जाने के लिए निकली एक छात्रा (Student) को एक बदमाश धमकाकर अगवा कर ले गया और उसके साथ बलात्कार (Rape) कर उसे छोडक़र भाग गया। छात्रा परिजन के पास पहुंची। पुलिस (police) ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस (Case) दर्ज कर लिया है। आरोपी शादीशुदा है।
खुडै़ल थाना प्रभारी महेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि जामनियाखुर्द की रहने वाली 14 साल की एक किशोरी सरकारी स्कूल (Government School ) में पढऩे के लिए घर से निकली, तभी उसे इक्लू उर्फ रवि ने रोका और मुंह दबाकर सरकारी स्कूल के पीछे ले गया और धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। किशोरी ने शोर मचाया, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया। बदमाश उसका शोषण कर वहां उसे बिलखती छोडक़र भाग गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उसकी तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।