• img-fluid

    दिवाली के लिए बुक करवाई कार के लिए नए साल तक का इंतजार

  • November 07, 2021

    • शहर में वाहनों की बंपर बिक्री और कम उत्पादन के कारण कारों की दो से छह माह की लंबी वेटिंग, शोरूम पर सिर्फ 20 प्रतिशत स्टॉक उपलब्ध

    इंदौर। दिवाली (Diwali) पर अपने घर नई कार ले जाने के लिए बुकिंग करवा चुके 700 से ज्यादा लोगों को नए साल तक का इंतजार करना होगा। शहर में दिवाली (Diwali) पर वाहनों की जोरदार मांग और कम उत्पादन (Production) के कारण नई सवारी का इंतजार बढ़ गया है। कई कारें तो ऐसी भी हैं, जिनके लिए छह माह तक की वेटिंग है।
    इस साल शहर में नवरात्रि, दशहरा, पुष्य नक्षत्र (Navratri, Dussehra, Pushya Nakshatra) और दिवाली पर कारों की खूब मांग रही। पिछले साल की अपेक्षा इस दौरान 50 प्रतिशत ज्यादा बिक्री हुई, वहीं डिमांग की बात करें तो यह दोगुनी से ज्यादा रही। इसके कारण कई लोगों को दिवाली पर नई कार नहीं मिल पाई। एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स इंदौर (Association of Automobile Dealers Indore) (आदी) के अध्यक्ष प्रवीण पटेल (President Praveen Patel) ने बताया कि इस साल दिवाली (Diwali) पर 1800 से ज्यादा कारों की बिक्री हुईं, जिससे कारों की बिक्री का आंकड़ा सवा करोड़ के पार पहुंच गया, वहीं बात करें तो इस दौरान 2500 से ज्यादा कारों की बुकिंग थी, लेकिन 700 से ज्यादा लोगों को बुकिंग के बाद भी कार नहीं मिल पाई। उन्होंने बताया कि अभी शहर के ज्यादातर कार शोरूम पर आम दिनों की अपेक्षा सिर्फ 20 प्रतिशत स्टॉक है। ज्यादातर कारें खत्म हो चुकी हैं। कारों के कई मॉडल्स की वेटिंग 2 से 6 माह तक की है। इसके कारण दिवाली (Diwali) पर बुकिंग करवा चुके लोगों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ रहा है।

    उत्पादन और पार्ट्स की कमी से कम आईं कारें
    पटेल ने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कार कंपनियों में पहले तो उत्पादन (Production) बंद था। बाद में जब उत्पादन (Production) शुरू हुआ तो वह भी कम क्षमता के साथ ही शुरू हुआ। इसके कारण मांग के अनुपात में उत्पादन (Production) में कमी आई, वहीं कार निर्माण में जरूरी सेमी कंडक्टर (Semi Conductor) की भी इस बार काफी कमी रहने से कारें तैयार नहीं हो पाईं।

    कोरोना के कारण बढ़ी वाहनों की मांग
    एक्सपर्ट्स की माने तो वाहनों की मांग बढऩे का एक बड़ा कारण कोरोना (Corona) भी रहा। कोरोना संक्रमण (Corona Transition) के चलते पहले जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) में सफर करते थे, वे भी संक्रमण से बचने के लिए अब निजी वाहन खरीद रहे हैं। इसमें दो और चार पहिया दोनों ही खरीदने वाले शामिल हैं। इसके कारण वाहनों की मांग ज्यादा है।

    पुरानी कारों की मांग और दाम भी बढ़े
    नई कारों की जोरदार मांग के साथ ही शहर में पुरानी कारों की मांग में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके लिए नई कारों की बढ़ती कीमत भी बड़ा कारण हैं, जिसके चलते लोग पुरानी कारें लेना ज्यादा फायदेमंद मान रहे हैं। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स (Automobile Experts) की माने तो इंदौर में इन दिनों बड़ी संख्या में पुरानी कारों की भी खरीद बिक्री हो रही है।

    Share:

    8 नवंबर से खत्म हो रही सरकारी कर्मचारी को मिलने वाली ये रियायतें, देखें नये नियम

    Sun Nov 7 , 2021
    कोविड महामारी (covid pandemic) के दौरान सरकारी कर्मचारियों को दी जा रही सहूलियतों को अब खत्म किया जा रहा है। ये रियायतें 8 नवंबर से खत्म हो रही हैं। अब सरकारी कर्मचारियों (government employees) को दफ्तर में पूरे समय की उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बायोमेट्रिक्स सिस्टम (Biometric Attendance) कल सोमवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved