• img-fluid

    UP : कन्‍नौज में भी जीका वायरस की दस्‍तक, कानपुर में अब तक मिले 79 केस

  • November 07, 2021

    लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश के कन्‍नौज (Kannauj) जिले में जीका वायरस (Zika Virus) का केस रिपोर्ट किया गया है. जिस शख्‍स में जीका वायरस होने की पुष्टि हुई है, उसकी उम्र 45 साल है. वह कानपुर के शिवराजपुर इलाके के कासामऊ गांव में रुका हुआ था.

    इस मामले में कन्‍नौज के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 30 सैंपल जांच के लिए भेजे थे. जिसके बाद पीडि़त की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन काफी सतर्क हो गया है.


    वहीं यूपी के कानपुर में अब तक जीका वायरस का कहर नहीं थम रहा है. यहां अब तक कुल मिलाकर 79 जीका वायरस पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. कानपुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ नेपाल सिंह ने इस बात की जानकारी दी. जीका वायरस के वैसे खास लक्षण नहीं होते हैं, इसके लक्षण आमतौर पर डेंगू जैसे ही होते हैं, जैसे बुखार आना, शरीर पर चकत्ते पड़ना और जोड़ों में दर्द होना होना.

    क्या है जीका वायरस
    जीका वायरस मच्छर से फैलता है. जो एडीज एजिप्टी प्रजाति के मच्छर के काटने से होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, एडीज मच्छर आमतौर पर दिन में काटते हैं. ये वही मच्छर है जो डेंगू-चिकनगुनिया फैलाता है. ज्यादातर लोगों में जीका वायरस का संक्रमण कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन ये गभर्वती महिलाओं के लिए खासतौर से भ्रूण के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.

    Share:

    दिवाली की रात अकेले भटकते मिले बच्चों के परिवार मिले

    Sun Nov 7 , 2021
    एक पीथमपुर सेक्टर-1 से, तो दूसरा बाणगंगा क्षेत्र से भटक गया था रास्ता इंदौर। दिवाली (Diwali) की रात इंदौर (Indore)  में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अकेले भटक रहे बच्चों (Children)  के परिवार (Family) के बारे में चाइल्ड लाइन टीम (child line team) को जानकारी मिल गई है। संबंधित थाना क्षेत्रों में सूचना पहुंचा दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved