बरनाला । पंजाब (Punjab) के बरनाला शहर (Barnala City) में किसान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नई फिल्म सूर्यवंशी () का विरोध कर रहे हैं. किसानों की ओर से केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे संघर्ष के चलते अक्षय कुमार की फिल्म का विरोध किया जा रहा है. बरनाला में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन कादियां ने सिनेमा और मॉल के आगे अक्षय कुमार की फिल्म का पोस्टर फाड़कर रोष प्रदर्शन किया.
अक्षय कुमार की फिल्म के खिलाफ बड़ी संख्या में किसान पहुंचे. प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि वे केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए गए कृषि कानूनों के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं.
फिल्म कलाकार अक्षय कुमार ने इन कृषि कानूनों का समर्थन किया था, जिस कारण वे अक्षय कुमार की फिल्म का बायकाट कर रहे हैं. शनिवार को पूरे पंजाब के सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की नई फिल्म सूर्यावंशी का विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार ने अब तक पंजाबियों और सिखों के किरदार निभाकर करोड़ों रुपये कमाए हैं. जब पंजाब के लोगों के साथ खड़े होने का समय था तो उस समय वह पंजाब के लोगों के उलट सरकार के हक में खड़े हो गए. उनके इस कदम के कारण किसान अक्षय कुमार की फिल्मों का बायकाट कर रहे हैं. यह विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते.
इस मौके पर ओसियन मॉल के मैनेजर नवीन ने कहा कि जैसे ही उनको किसानों के अक्षय कुमार की फिल्म के विरोध बारे पता लगा, उन्होंने यह फिल्म तुरंत हटा दी. उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और हम हमेशा से किसानों के साथ रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved