नई दिल्लीं/मुंबई । समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की जगह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डीडीजी संजय सिंह की अगुवाई वाली टीम ने आर्यन खान ड्रग केस (aryan khan drug case) और एनसीबी मुंबई से 5 अन्य मामलों को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही नई टीम ने शनिवार को क्रूज टर्मिनल पर स्थित कॉर्डेलिया क्रूज का दौरा भी किया.
संजय सिंह की टीम के कॉर्डेलिया क्रूज दौरे के दौरान समीर वानखेड़े भी उनके साथ मौजूद थे. समीर ने उस स्थान को दिखाया जहां पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ था और मामले में टर्मिनल के साथ-साथ जहाज के सभी स्थानों को भी दिखाया जहां से ड्रग्स बरामद किया गया था. संजय सिंह ने क्रूज टर्मिनल पर सीसीटीवी प्वाइंटस की पड़ताल की.
संजय सिंह और वानखेड़े कुछ अन्य अधिकारियों के साथ डेढ़ घंटे तक मौके पर रहे और फिर वापस एनसीबी ऑफिस लौट आए. समीर वानखेड़े और उनकी टीम द्वारा मामले में दस्तावेज और अन्य जब्त चीजें संजय सिंह को सौंपे जा रहे हैं.
6 मामलों की जांच करेगी SIT टीम
मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के डीडीजी संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमने जांच शुरू कर दी है. फेयर और निष्पक्ष जांच की जो भी मांग होगी हम करेंगे. संजय दिल्ली से विशेष एनसीबी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं जो अब आर्यन खान मामले सहित एनसीबी मुंबई के 6 मामलों की जांच कर रही है.
आयर्न खान ड्रग्स केस मामले में NCB की नई SIT टीम एक्शन में आ गई है. SIT प्रमुख संजय कुमार सिंह ने आर्यन ड्रग्स क्रूज केस मामले समेत कुल 3 केस से जुड़े तमाम दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं.
3 मामलों के दस्तावेज सौंपे
संजय सिंह की टीम ने जिन 3 मामलों के दस्तावेज अपने कब्जे में लिया है उसमें क्राइम नंबर 94/21 ड्रग्स क्रूज मामला है. इसके अलावा अरमान कोहली क्राइम नंबर 82 ड्र्ग्स केस मामला और नवाब मलिक के दामाद समीर खान केस क्राइम नंबर 31/21 शामिल है.
NCB की SIT टीम इन तीनों केस की फाइल, सभी आरोपियों के बयान, पंचनामा, सीजर मेमो गबाहों के बयान की स्कूटनी कर रही है. SIT को मिले कुल 6 केस में सबसे पहले आर्यन केस और इन दो मामलों को प्रमुखता पर रखकर उसकी जांच पर जोर दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि SIT जल्द ही इन केस से जुड़े तमाम लोगों को समन जारी करेगी और फिर पूछताछ शुरू करेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved