रामपुर। टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारत (India) के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की जीत मनाना एक महिला और उसके घरवालों को भारी पड़ गया। महिला के पति ने उसके और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवा दी है। बता दें कि ये मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) का है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की जीत के बाद महिला और उसके घरवालों ने कथित तौर पटाखे फोड़े थे। इतना ही नहीं महिला ने पाकिस्तान के सपोर्ट में WhatsApp स्टेटस भी लगाया था।
पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला और उसके परिजनों के खिलाफ उसके पति ने ही एफआईआर दर्ज कराई है। शख्स की शिकायत के आधार पर पुलिस स्टेशन (Police Station) में केस दर्ज कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता ईशान मियां रामपुर के अजीम नगर का रहने वाला है। वो दिल्ली में जॉब करता है। ईशान की पत्नी रामपुर के गंज इलाके में अपने मायके में रहती है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी। ईशान मियां ने देखा कि उसकी पत्नी ने मैच के बाद अपने WhatsApp स्टेटस पर पाकिस्तान जिंदाबाद का स्लोगन लगाया। इसके अलावा पत्नी ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। इस बात से ईशान मियां नाराज हो गया और इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई।
पति के खिलाफ चल रहा है दहेज उत्पीड़न का मामला
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता ईशान मियां के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बीवी ने ईशान मियां के खिलाफ रामपुर के गंज थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। माना जा रहा है इसी बात का बदला निकालने के लिए ईशान मियां ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बता दें कि 24 अक्टूबर 2021 को भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच (India-Pakistan Cricket Match) खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाने को लेकर उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज किए गए। आगरा में तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ भी देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved