• img-fluid

    भाजपा और संघ पर फिर बरसे राकेश टिकैत, बोले- एकता को खत्म करने का करते हैं प्रयास

  • November 06, 2021

    भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union)के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को भाजपा और संघ पर बरसते हुए कहा कि ये देश में लोगों की एकता खत्म करने का प्रयास करते हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। राकेश टिकैत ने कहा, ‘आरएसएस और भाजपा(RSS and BJP) के लोग वैसे नहीं हैं, जैसे वे दिखाने का प्रयास करते हैं। लोगों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। ये लोग जहां भी जाते हैं, वहां लोगों की एकता को तोड़ने का काम करते हैं।’ किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने के बाद अब आगे की तैयारियों को लेकर पूछे जाने पर टिकैत ने कहा, ‘यदि सरकार हमसे बातचीत करना चाहती है तो उसका स्वागत है। अन्यथा यह आंदोलन जस का तस जारी रहेगा।’



    राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) ने कहा कि सरकार बात नहीं करती है तो फिर हम आंदोलन को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। सर्दियां आ रही हैं। हम किसानों से कहेंगे कि वे खाने और कपड़ों की व्यवस्था बढ़ा लें। राकेश टिकैत ने कहा कि इस आंदोलन को चलते हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत गया है। आखिर सरकार इस आंदोलन को लेकर कहां जाना चाहती है। क्या इससे पहले कभी इतना लंबा आंदोलन हुआ है? राकेश टिकैत ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं। सरकार हमसे बात तो करे। हिसार में भाजपा नेताओं को बंधक बनाए जाने की घटना पर टिप्पणी करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, ‘प्राइवेट गुंडों ने अपना काम शुरू कर दिया है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लेती है।’

    बता दें कि हरियाणा (Haryana) के हिसार जिले में शुक्रवार की रात से ही भाजपा सांसद रामचंदर जांगड़ा के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि एक किसान पर हमला करने के आरोप में जांगड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। नारनौद पुलिस स्टेशन का घेराव कर किसान आंदोलन कर रहे हैं। एक स्थानीय किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि भाजपा सांसद और उनके सहयोगियों ने कुलदीप राणा नाम के किसान पर हमला किया था, जिसमें वह घायल हो गया है। किसानों का कहना है कि भाजपा सांसद पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके अलावा किसानों की मांग है कि उनके खिलाफ दर्ज किए गए सभी केसों को वापस लिया जाना चाहिए।

    Share:

    भारतीय रेलवे का यात्रियों को नया तोहफा, अब इन ट्रेनों में मिलने लगेगी जनरल टिकट

    Sat Nov 6 , 2021
    कोरोना महामारी के दौर में भारतीय रेलवे के परिचालन में काफी बदलाव आया है। जहां कई महीनों तक बंद रहने के बाद स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के तौर पर गाड़ियों के संचालन पर जोर दिया गया। तो वहीं अब जनरल टिकट से सफर की सुविधा एक बार फिर मिलने जा रही है। 8 नवंबर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved