महिदपुर रोड। पश्चिम मध्य रेल्वे के कोटा रेल मंडल द्वारा संचालित कोटा-नागदा ट्रेन में परसों 8 सोमवार से कोटा से नागदा की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे द्वारा निर्धारित सामान्य किराये की दर पर टिकट प्राप्त कर यात्रा करने की सुविधा मिलने लगेगी। गौरतलब है कि कोटा- नागदा (09802) दिन में सुबह कोटा से आकर नागदा से दोपहर पश्चात कोटा के लिये जाती है।
फिलहाल इस यात्री 8 नवंबर से मात्र एक और कोटा से नागदा के लिये यह सुविधा उपलब्ध कराने के रेल्वे प्रशासन के निर्णय का यात्रियों ने स्वागत करते हुए कहा कि नागदा से कोटा की और भी आपकी सुविधा रेल प्रशासन को देना चाहिये कोई विशेष आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि इसमें भी रेलवे प्रशासनिक अधिकारियों ने एक बंदिश लगाते हुए यह सुविधा पूरी गाड़ी में नहीं देते हुए सामान्य दर के किराये से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये 4 के कोच ही निर्धारित किये हैं। सामान्य टिकट वाले यात्री इन 4 कोचों में सफर कर सकेंगे अन्य कोचों में सफर के लिये यात्रियों को पहले की तरह आरक्षण करवा कर यात्रा करना होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved