img-fluid

मार्केट में धूम मचानें आ गए Asus के तीन दमदार लैपटॉप, देखें किन खूबियों से है लैस

November 06, 2021

नई दिल्ली. आज के इस आधुनिक युग में मार्केट में अलग-अलग कंपनी के कई दमदार लैपटॉप मौजूद है और साथ ही कंपनिया अपने नए डिवाइस लॉन्‍च भी कर रही है। अब इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Asus ने हाल ही में तीन नये कन्वर्टेबल लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं। ये नई एंट्री लेवल वाले लैपटॉप Chromebook सीरीज का हिस्सा हैं, जिनके नाम हैं, Chromebook CX1, Chromebook CR1 और Chromebook Flip CR1 convertible। आइए इन लैपटॉप्स के फीचर्स के बार में जानते हैं।।

इन लैपटॉप्स के डिस्प्ले
इस सीरीज के तीनों लैपटॉप 11.6-इंच के डिस्प्ले, 1 ,366 x 768 पिक्सल के रेसोल्यूशन, ग्लॉसी टच स्क्रीन और 250nits तक की ब्राइटनेस के साथ आते हैं। CR1 और CR1 कन्वर्टेबल लैपटॉप्स एंटी-ग्लेयर फीचर के साथ आते हैं।



मेमोरी और बाकी फीचर्स
ये लैपटॉप्स डुअल कोर सेलेरॉन N4020 या फिर Celeron N4120 प्रोसेसर पर काम करते हैं और मेमोरी की बात करें तो सभी 8मॉडल्स GB RAM और 64GB के इंटर्नल स्टोरेज के साथ आएंगे। Flip CR1 में एक 720 पिक्सल के वेबकैम के साथ-साथ 8MP का एक वर्ल्ड फेसिंग कैमरा भी है।

कनेक्टिविटी के लिए फीचर्स
तीनों लैपटॉप्स में यूएसबी 3.2 टाइप सी पोर्ट, एक टाइप ए पोर्ट, हेडफोन जैक और माइक्रो एसडी कार्ड रीडर की सुविधा दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो CR1 सीरीज में आपको वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और ऑप्शनल 4G एलटीई सपोर्ट भी दिया जाएगा। वहीं, CX1 वाले मॉडल में वाईफाई 5 स्टैन्डर्ड और ब्लूटूथ 5.1 तक की सुविधा दी जा रही है।

आपको बता दें कि इस लैपटॉप की कीमत और कहां मिलेगा, इस बात पर फिलहाल कोई जानकारी जारी नहीं की गई है।

Share:

मां से लोन वसूलने आने वाले recovery agent से बेटी को हुआ प्यार, पुलिस ने कराई शादी

Sat Nov 6 , 2021
पटना। झारखंड (Jharkhand) की रहने वाली एक लड़की और झारखंड के ही एक लड़के ने शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना (Patna the capital of Bihar) में शादी कर ली. पटना के फुलवारी शरीफ थाने के पुलिसकर्मियों (Policemen of Phulwari Sharif police station) ने इस प्रेमी जोड़े की शादी करा दी. लड़का झारखंड के बराडीह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved