नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए मोदी सरकार (Modi government) ने पेट्रोल (Petrol) पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये की कटौती (excise duty cut on petrol) की है, जबकि डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपये की कटौती (excise duty cut on diesel) की है। जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिल गई है।
बता दें कि दीपावली से पहले केंद्र सरकार की तरफ से डीजल-पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद देश के अधिकतर राज्यों ने वैट घटाना शुरू कर दिया । वैट घटाने की वजह से डीजल-पेट्रोल इन राज्यों में बहुत सस्ता हो गया है। अभी तक करीब 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने वैट में कटौती की लेकिन 14 ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिन्होंने कोई कटौती नहीं की है।
बता दें कि कर्नाटक, पुडुचेरी, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और लद्दाख हैं जहां पर वैट घटा दिया गया।
वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, अंडमान और निकोबार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान हैं। वैट (Value Added Tax) ना घटाने वाले राज्य गैर भाजपा शासित राज्य हैं यानी राजनीतिक वजहों से भी वैट (VAT) नहीं घट रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved