नई दिल्ली । हमारे देश में लोगों को निवेश के मामले में गोल्ड (Gold ) में खूब पसंद आता है. इस मामले में रिजर्व बैंक भी पीछे नहीं है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले एक साल में करीब 75 टन सोना खरीदा है.
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के पास करीब 640 अरब डॉलर (करीब 46.83 लाख करोड़ रुपये) के बराबर का विदेशी मुद्रा भंडार है. इसमें से करीब 744 टन सोना है.पिछले 12 महीने के दौरान रिजर्व बैंक के गोल्ड भंडार में अच्छी बढ़त हुई है.
कितनी हुई बढ़त
रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2021 तक उसके भंडार में 743.84 टन सोना था. यह सितंबर 2020 के मुकाबले करीब 11 फीसदी ज्यादा है. सितंबर 2020 में रिजर्व बैंक के भंडार में 668.25 टन सोना था. इस तरह पिछले 12 महीने में रिजर्व बैंक ने 75.59 टन अतिरिक्त सोना खरीदा है.
कितनी है कीमत
अगर मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से देखें तो रिजर्व बैंक इस गोल्ड रिजर्व की कीमत करीब 3.2 लाख करोड़ रुपये है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक साल में रिजर्व बैंक के गोल्ड होल्डिंग की वैल्यू करीब 7,150 करोड़ रुपये बढ़ी है.
पिछले दो साल में रिजर्व बैंक के गोल्ड भंडार में करीब 125.6 टन की बढ़त हुई है. इसकी वजह से भारत दुनिया का नौवां सबसे बड़ा गोल्ड भंडार वाला देश हो गया है.
कहां रखा है सोना
रिजर्व बैंक के अनुसार, इस भंडार में से 451.54 टन गोल्ड बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के सेफ कस्टडी में विदेश में रखा हुआ है. बाकी करीब 292.30 टन सोना भारत में रखा हुआ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved